अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने सोमवार को समूचे राज्य में 20 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है. हालांकि, कर्फ्यू (Curfew) के समय में 2 घंटे की कटौती की गई है जो 10 जून के बाद दिन में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
कोविड कर्फ्यू (Covid Curfew) सबसे पहले पांच मई को लगाया गया था, जिसके 10 जून को खत्म होने की संभावना थी. लेकिन, महामारी की स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक (high level review meeting) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) वाई एस जगनमोहन रेड्डी (Y S Jagan Mohan Reddy) ने इसे और 10 दिन बढ़ाने का फैसला किया.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : त्राल में मिली बारूदी सुरंग, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट
मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सभी सरकारी कार्यालयों में 20 जून तक सुबह 8 बजे से दिन में 2 बजे तक कामकाज होगा.
आंध्र प्रदेश में पिछले दो सप्ताह में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है और संक्रमण दर घटकर अब 10 प्रतिशत हो गई है, जो मध्य मई में 25 प्रतिशत थी. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी कम हुई है और अधिक संख्या में जनरल तथा आईसीयू बेड (ICU Bed) खाली हैं. साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी 700 टन रोजाना से घटकर अब 400 टन हो गई है.