नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सहायक आयुक्त, डॉ कोट्टापल्ली लिंगाराजू (Dr. Kottapalli Lingaraju) का 58 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया. चार दिन पहले वह बीमार पड़े थे. जब उन्होंने टेस्ट कराया तो उनके कोरोना से संक्रमित होने का पता चला. वह इसके तुंरत बाद अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यू हो गई.
वह श्रीकाकुलम जिला के इच्छापुर से थें और उन्होंने 1998 से आंध्रप्रदेश के कई पदों पर काम किया. उनके परिवार में एक पत्नी और दो बच्चे हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भवन में 25 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं.