कोटा. राजस्थान में कोटा शहर के महावीर नगर प्रथम इलाके में मेडिकल में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्र ने शनिवार देर रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली. छात्र अंडमान निकोबार का रहने वाला (Andaman Nicobar teenage hanged himself in Kota) था. फिलहाल, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
अंडमान से कोटा मेडिकल की तैयारी करने आया था छात्र : 16 वर्षीय नवनीश नायडू सितंबर 2021 में कोटा आया था. यहां पर वह हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. शनिवार की रात को छात्र ने परिजन का फोन नहीं उठाया. इस पर उन्होंने हॉस्टल संचालक को सूचित किया. हॉस्टल संचालक के दरवाजा खटखटाने पर भी छात्र ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब खिड़की से देखा तो छात्र पंखे से लटका हुआ था. इस पर संचालक ने पुलिस को सूचना दी. नवनीश को 17 जुलाई को राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG) देनी थी.
जवाहर नगर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि घटना शनिवार देर रात करीब 11:00 बजे की है. हॉस्टल संचालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि परिजनों को अंडमान से आने में एक-दो दिन लगेंगे जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके अलावा हॉस्टल के रूम को सील कर दिया गया है.