बठिंडा (पंजाब): बठिंडा के मौर मंडी कस्बे के पास मैसूरखाना गांव के एक प्राचीन मंदिर को कट्टरपंथी नारों से विकृत कर दिया गया. खालिस्तानी अलगाववादी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' ने इसका वीडियो फिल्माने और जारी करने की जिम्मेदारी ली है. यह आप विधायक सुखबीर सिंह मैसरखाना का पैतृक गांव है.
पिछले साल पंजाब पुलिस ने संगरूर में काली देवी मंदिर की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. यह संगरूर में 23 जून को होने वाले संसदीय उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के संसदीय क्षेत्र के दौरे से पहले की बात है. इससे पहले मार्च में ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. पिछले दो महीनों में हिंदू मंदिरों के खिलाफ तोड़फोड़ की यह चौथी घटना थी. 23 जनवरी को मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में इस्कॉन मंदिर की दीवारों को 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' लिखकर तोड़ा गया था.
16 जनवरी को कैरम डाउन्स, विक्टोरिया में श्री शिव विष्णु मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी. 12 जनवरी को मेलबर्न में स्वामीनारायण मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों के खिलाफ की गई तोड़फोड़ की बार-बार निंदा की है और इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने उठाया है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से मुलाकात की और खालिस्तानी समर्थकों द्वारा देश में हिंदू मंदिरों की तोड़फोड़ के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को निशाना बनाने वाली 'कट्टरपंथी गतिविधियों' के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया था.
पढ़ें- Intelligence report : 'विदेश में रह रहे सिखों को बरगला रहे खालिस्तानी कट्टरपंथी'