कटक: ओडिशा के कटक जिले में एक अनोखा मामला सामने आया जिसे वहां के लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. दरअसल यहां के बिरिबती क्षेत्र में एक घर में खुदाई में हिंदू देवी-देवताओं की 14 प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. कहा जा रहा है कि घर, दीनबंधु बेहरा नामक व्यक्ति का है. लेकिन इन मूर्तियों के पीछे जो कहानी है वह काफी दिलचस्प है.
बताया गया कि कुछ दिनों पहले, दिनबंधु बेहरा के सपने में आकर भगवान ने आदेश दिया की उसके घर के नीचे मूर्तियां दबी हैं और उन्हें निकाला जाए. इसके बाद दीनबंधु ने देखा की उनके घर के एक कमरे की जमीन में दरार है. इसे भगवान का आदेश का मानते हुए जब उन्होंने शनिवार को खुदाई कराई, जिसमें देवी-देवताओं की 14 मूर्तियां मिलीं. इसमें गरूण, ब्रह्मा-विष्णु-महेश, भगवान गणेश, नंदी, देवी दुर्गा, देवी सरस्वती, राम दरबार, पंजमुखी हनुमान, शिवलिंग एवं एक शालिग्राम मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-राजस्थान: आज भी सुरक्षित हैं मलाह क्षेत्र की 8वीं और 10वीं शताब्दी की मूर्तियां
घर से मूर्तियां निकलने के बात पूरे गांव में फैल गई जिसके बाद इन मूर्तियों को देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा. मूर्तियों के बारे में बताया गया कि सभी मूर्तियां पीतल की हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम मौके पर पहुंची. यह मूर्तियां कितनी पुरानी हैं, इसकी जांच की जा रही है.