चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार, 13 सितंबर को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 सेना के अधिकारी भी शहीद हो गए. पंचकूला में रहने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और पानीपत में रहने वाले मेजर आशीष धौंचक भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए. 2 जवानों की शहादत की खबर आने के बाद चारों ओर गम का माहौल है.
शुक्रवार को आएगा शहीद मनप्रीत सिंह और आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर: जानकारी के अनुसार शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार, 15 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे उनके पैतृक गांव में पहुंचेगा. शहीद कर्नल मनप्रीत के परिजन वरिंदर गिल ने बताया कि, कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जम्मू कश्मीर से लाया जाएगा. इसके साथ ही पानीपत के रहने वाले शहीद मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर भी कल पहुंचेगा. एसडीएम पानीपत मंदीप सिंह और शहरी विधायक प्रमोद विज ने इसकी पुष्टि की है.
पानीपत और पंचकूला में शोक की लहर: जानकारी के मुताबिक शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पैतृक आवास एसएएस नगर (मोहाली) का भ्रोंजियन है. हालांकि उनका परिवार पंचकूला सेक्टर-26 में रहता है. जम्मू कश्मीर में शहीद पंचकूला के कर्नल मनप्रीत सिंह सेना मेडल से अलंकृत हैं. वहीं, शहीद मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत ग्रेवाल को अभी उनकी शहादत की जानकारी नहीं दी गई है. उनकी पत्नी को अभी इतना ही बताया गया है कि वह घायल हुए हैं. वहीं, पानीपत के रहने वाले आशीष धौंचक का परिवार अभी किराए के मकान में रहता है. जानकारी के अनुसार आशीष अगले महीने अपने नए घर के गृह प्रवेश में आने वाले थे.
सीएम मनोहर लाल ने जताया शोक: शहादत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया है. सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है, 'पानीपत के लाल, मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी इस शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान और उनके इस उच्च बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे। इस कठिन समय में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।'
-
पानीपत के लाल, मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनकी इस शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान और उनके इस उच्च बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे।
इस कठिन समय में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा… pic.twitter.com/kosBKLOl87
">पानीपत के लाल, मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 14, 2023
उनकी इस शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान और उनके इस उच्च बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे।
इस कठिन समय में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा… pic.twitter.com/kosBKLOl87पानीपत के लाल, मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 14, 2023
उनकी इस शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान और उनके इस उच्च बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे।
इस कठिन समय में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा… pic.twitter.com/kosBKLOl87
इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला के रहने वाले मनप्रीत सिंह की शहादत पर भी शोक व्यक्त किया है. सीएम ने सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है, 'कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। कर्तव्य पथ पर आत्मबलिदान देकर उन्होंने सेवा का उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।'
-
कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कर्तव्य पथ पर आत्मबलिदान देकर उन्होंने सेवा का उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ… pic.twitter.com/TvJD0ey5Dw
">कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 13, 2023
कर्तव्य पथ पर आत्मबलिदान देकर उन्होंने सेवा का उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ… pic.twitter.com/TvJD0ey5Dwकश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 13, 2023
कर्तव्य पथ पर आत्मबलिदान देकर उन्होंने सेवा का उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ… pic.twitter.com/TvJD0ey5Dw
12 सितंबर को शुरू हुआ था सर्च अभियान: बता दें कि, अनंतनाग में मंगलवार, 12 सितंबर को शाम के समय आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हुआ था, लेकिन रात होने की वजह से ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था. इसके बाद अगले दिन यानी बुधवार, 13 सितंबर अधिकारियों ने एक बार फिर से आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. पंचकूला के रहने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान आतंकवादियों ने भी उन पर गोलीबारी की, जिसके चलते मनप्रीत सिंह घायल हो गए. इस मुठभेड़ में मनप्रीत सिंह के साथ आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें: Anantnag Encounter: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP शहीद
ये भी पढ़ें: Anantnag Encounter: तीन बहनों के इकलौते भाई थे मेजर आशीष, कर्नल मनप्रीत सेना मेडल से थे अलंकृत