ETV Bharat / bharat

मैंने जो कहा है वह मेरी चिंताओं को दर्शाता है : आनंद शर्मा

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 8:14 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी को जवाब देते हुए कहा है कि मैंने जो कहा है वह मेरी चिंताओं को दर्शाता है.

आनंद शर्मा
आनंद शर्मा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर कांग्रेस में शुरू हुई अंतर्कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी के साथ हुए विवाद पर कहा कि मैंने जो कहा है वह मेरी चिंताओं को दर्शाता है.

आनंद शर्मा ने कहा, 'न केवल मैं कांग्रेस की विचारधारा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं, जो समावेशी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष है, बल्कि मैं पार्टी के इतिहासकारों और विचारकों में से एक हूं और इसे उस संदर्भ में लिया जाना चाहिए.'

आनंद शर्मा का बयान

उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं एक सभ्य राजनीतिक संवाद में विश्वास करता हूं, भले ही मतभेद या वैचारिक मुद्दे हों, मैंने उल्लेख किया है कि अधीर बाबू ने क्या कहा, लेकिन मैं व्यक्तिगत नहीं हो सकता. यह मेरे संस्कारों के खिलाफ है.

अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर आनंद शर्मा ने कहा कि आईएसएफ के साथ गठबंधन पर उनका ट्वीट भाजपा के एजेंडा को सर्व करता है.

पढ़ें - प.बंगाल में कांग्रेस गठबंधन को लेकर पार्टी में दरार, शर्मा के सवाल पर चौधरी का करारा जवाब

बता दें कि शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा आईएसएफ के साथ गठबंध करने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आनंद शर्मा के ट्वीट पर लिखा आईएसएफ और अन्य दलों के साथ गठबंधन कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है और इस पर CWC में चर्चा होनी चाहिए थी, जिसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी ने कहा ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया कि मैं एक राज्य के प्रभारी हूं और बिना किसी की अनुमति के अपने दम पर कोई निर्णय नहीं लेता.

चौधरी ने कहा, 'मैं प्रतिष्ठित कांग्रेस सदस्यों के खास समूह से आह्वान करूंगा कि वे निजी हितों से ऊपर उठें और प्रधामंत्री की प्रशंसा करने में समय बर्बाद करना बंद करें. वे पार्टी को मजबूत करने के अपने कर्तव्य का निवर्हन करें, न कि उस पेड़ को नुकसान पहुंचाए जिसने उनका पोषण किया.'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर कांग्रेस में शुरू हुई अंतर्कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी के साथ हुए विवाद पर कहा कि मैंने जो कहा है वह मेरी चिंताओं को दर्शाता है.

आनंद शर्मा ने कहा, 'न केवल मैं कांग्रेस की विचारधारा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं, जो समावेशी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष है, बल्कि मैं पार्टी के इतिहासकारों और विचारकों में से एक हूं और इसे उस संदर्भ में लिया जाना चाहिए.'

आनंद शर्मा का बयान

उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं एक सभ्य राजनीतिक संवाद में विश्वास करता हूं, भले ही मतभेद या वैचारिक मुद्दे हों, मैंने उल्लेख किया है कि अधीर बाबू ने क्या कहा, लेकिन मैं व्यक्तिगत नहीं हो सकता. यह मेरे संस्कारों के खिलाफ है.

अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर आनंद शर्मा ने कहा कि आईएसएफ के साथ गठबंधन पर उनका ट्वीट भाजपा के एजेंडा को सर्व करता है.

पढ़ें - प.बंगाल में कांग्रेस गठबंधन को लेकर पार्टी में दरार, शर्मा के सवाल पर चौधरी का करारा जवाब

बता दें कि शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा आईएसएफ के साथ गठबंध करने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आनंद शर्मा के ट्वीट पर लिखा आईएसएफ और अन्य दलों के साथ गठबंधन कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है और इस पर CWC में चर्चा होनी चाहिए थी, जिसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी ने कहा ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया कि मैं एक राज्य के प्रभारी हूं और बिना किसी की अनुमति के अपने दम पर कोई निर्णय नहीं लेता.

चौधरी ने कहा, 'मैं प्रतिष्ठित कांग्रेस सदस्यों के खास समूह से आह्वान करूंगा कि वे निजी हितों से ऊपर उठें और प्रधामंत्री की प्रशंसा करने में समय बर्बाद करना बंद करें. वे पार्टी को मजबूत करने के अपने कर्तव्य का निवर्हन करें, न कि उस पेड़ को नुकसान पहुंचाए जिसने उनका पोषण किया.'

Last Updated : Mar 2, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.