ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में मेडिकल स्टोर वाले की गलती से वृद्धा की मौत

आंध्रप्रदेश में एक मेडिकल स्टोर वाले द्वारा दी गई गलत दवाओं से एक वृद्ध महिला की (ld woman dies due to wrong medicines) मौत हो गई. यह घटना कडप्पा जिले की है. मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर के पर्चे की जगह अलग दवाई दी गई थी.

raw
raw
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:40 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में राजमपेट के एर्राबल्ली की एक वृद्ध महिला के. सुब्बानारसम्मा (67) पिछले साल दिसंबर में खराब स्वास्थ्य के कारण कडप्पा के एक अस्पताल में गईं थीं. डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में उन्हें थायराइड की समस्या बताई और बचाव के लिए कुछ दवाइयां लिखकर दीं.

वृद्धा का पुत्र सुधाकराचारी 27 दिसंबर को रसीद लेकर राजमपेट स्थित मेडिकल स्टोर पर गया और दवा लेकर आया. दवा खाने के बाद रोजाना महिला की तबियत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने दोबारा डॉक्टर से मुलाकात की. तब पता चला कि डॉक्टर ने उन्हें थायरोक्सिन रोधी 10 मिलीग्राम की गोलियां लिखी थीं लेकिन मेडिकल स्टोर वाले ने थायरोक्सिन सोडियम की 100 मिलीग्राम की गोलियां दे दी थी.

यह भी पढ़ें- पेंशन के लिए इतनी मशक्कत, बुजुर्ग महिला को चारपाई पर कलेक्ट्रेट लाए परिजन

गलत दवाइयां लेने से स्वास्थ्य में गिरावट होने लगी. पीड़ितों ने पिछले महीने की 24 तारीख को नगर थाने में मेडिकल दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बाद में उन्हें नेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सब इंस्पेक्टर प्रसाद रेड्डी ने बताया कि इस महीने की 5 तारीख को वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मेडिकल स्टोर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अमरावती: आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में राजमपेट के एर्राबल्ली की एक वृद्ध महिला के. सुब्बानारसम्मा (67) पिछले साल दिसंबर में खराब स्वास्थ्य के कारण कडप्पा के एक अस्पताल में गईं थीं. डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में उन्हें थायराइड की समस्या बताई और बचाव के लिए कुछ दवाइयां लिखकर दीं.

वृद्धा का पुत्र सुधाकराचारी 27 दिसंबर को रसीद लेकर राजमपेट स्थित मेडिकल स्टोर पर गया और दवा लेकर आया. दवा खाने के बाद रोजाना महिला की तबियत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने दोबारा डॉक्टर से मुलाकात की. तब पता चला कि डॉक्टर ने उन्हें थायरोक्सिन रोधी 10 मिलीग्राम की गोलियां लिखी थीं लेकिन मेडिकल स्टोर वाले ने थायरोक्सिन सोडियम की 100 मिलीग्राम की गोलियां दे दी थी.

यह भी पढ़ें- पेंशन के लिए इतनी मशक्कत, बुजुर्ग महिला को चारपाई पर कलेक्ट्रेट लाए परिजन

गलत दवाइयां लेने से स्वास्थ्य में गिरावट होने लगी. पीड़ितों ने पिछले महीने की 24 तारीख को नगर थाने में मेडिकल दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बाद में उन्हें नेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सब इंस्पेक्टर प्रसाद रेड्डी ने बताया कि इस महीने की 5 तारीख को वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मेडिकल स्टोर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.