श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र के खानमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान तथा वे किस आतंकवादी समूह से जुड़े हैं, का पता लगाया जा रहा है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिकमुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी अल-बदर नामक आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे.
घाटी में आतंकियों के उत्पात को देखते हुए सेना जम्मू-कश्मीर से आतंक को सफाया करने का काम कर रही है.
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 11 मई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए.
तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने पर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया गया था, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
मुठभेड़ में सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया. मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पढ़ें : शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर
मारे गए आतंकवादियों की पहचान इलियास अहमद डार उर्फ समीर, उबैद शफी उर्फ अब्दुल्ला और आकिब अहमद लोन उर्फ साहिल के रूप में की गई थी.