चित्तुर : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले में एक हाथी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की मौत बिजली के झटके से हुई है. यह घटना पालमनेरू ग्रामीण मंडल अंतर्गत कोठीगुट्टा इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, पालमनेरू के पास खेतों में स्थित एक बिजली के खंबे से हाथी टकराया था. उसके टकराने से खंबे से जुड़े सभी बिजली के तार उसपर गिर गए और हाथी को करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की
इस दौरान हाथी के टकराने से बिजली का खंबा भी गिर गया. खंबा से जुड़े सभी बिजली कनेक्शन फिलहाल ठप हैं.
इस घटना के बारे में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. खबर पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पहले प्राथमिक जानकारी ली और फिर घटना के बारे में वन विभाग (Forest Department) को सूचित किया.