बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत की कोशिश उजागर हुई है. बीकानेर में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से आया एक गुब्बारा मिला है. बता दें कि पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर लगातार पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें करता रहता है. कई बार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भारतीय जवान सीमा पर ही ध्वस्त कर देते हैं. इसके बाद भी सीमा पर किसी भी तरह से जासूसी करने के हथकंडे से पाकिस्तान बाज नहीं आता है. इस बार पीआईए (PIA) लिखा हवाई जहाज के जैसा दिखता गुब्बारा मिला है. गुब्बारे पर पीआईए उर्दू और अंग्रेजी में लिखा हुआ है.
सक्रिय हुई एजेंसियां : हवाई जहाज नुमा गुब्बारे की मिलने की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी काफी अलर्ट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. दरअसल खाजूवाला के 24 केवाईडी ढाणी में यह गुब्बारा मिला है.
अक्सर होती है नापाक कोशिश : दरअसल सीमा पार से पाकिस्तान अक्सर इस तरह की कोशिश करता रहता है. कई बार भारतीय सीमा में इस तरह की संदिग्ध वस्तुएं बरामद होती है तो कई बार कबूतर भी पकड़े गए हैं. परंतु ज्यादातर मौके पर सीमा पर चौकस जवान पाकिस्तान की ऐसी हरकतों को नेस्तनाबूद कर देते हैं.
पढ़ें नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन और नकदी समेत 4 गिरफ़्तार
उड़कर आना संभव नहीं : दरअसल कहा यह भी जा रहा है कि गलती से पाकिस्तान की ओर से उड़ता हुआ यह गुब्बारा भारतीय सीमा में आ गया, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सीमा क्षेत्र संवेदनशील है और पाकिस्तान में इस तरह से गुब्बारा उड़ाने का कोई औचित्य भी नहीं है. हालांकि गुब्बारे में किसी भी तरह की कोई मशीन नहीं मिली है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अपने हिसाब से जांच करेगी. सवाल यह भी उठता है कि यदि गलती से आयी तो पाकिस्तान ने इसकी सूचना भारत की सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं दी.