पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक यशवंत माने से सेक्सटॉर्शन की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सोलापुर जिले के मोहोल विधायक यशवंत माने को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करके और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर ठगी का शिकार बनने की कोशिश की गई. इस मामले में पुणे पुलिस की साइबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एनसीपी विधायक माने से एक लाख रुपये की मांग की थी. ऐसा नहीं करने पर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी. विधायक माने ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुणे पुलिस को बचा चला कि धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान के भरतपुर से फोन कर रहा है. इसके बाद पुणे पुलिस ने राजस्थान की भरत पुलिस पुलिस से संपर्क साधा. उसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Congress Chief DK Shivakumar: कर्नाटक हाईकोर्ट ने शिवकुमार को 24 फरवरी तक सीबीआई जांच से दी राहत
पुणे पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम रिजवान असलम खान है. वह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी रिजवान की उम्र 24 साल है. जब्त किए गए उसके मोबाइलों में स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले ऐसे 90 वीडियो मिले हैं. उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया गया है. आरोपी पुलिस निरीक्षक बलभीम नानवरे मामले की जांच कर रहे हैं.
अपर कमिश्नर पुणे रामनाथ पोकले ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुणे से दो टीमों को राजस्थान भेजा गया था. दोनों ही टीमों ने भरतपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है. इसक मामले की जांच की जा रही है.