अमृतसर (पंजाब): पंजाब के अमृतसर में एक मोबाइल की दुकान पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक पुलिस अधिकारी से अनजाने में सरकारी पिस्टल से गोली चल गई. यह गोली दुकान में काम कर रहे एक युवक को जा लगी. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि पंजाब पुलिस के एक जवान पर मोबाइल की दुकान में काम कर रहे एक युवक पर 'आकस्मिक' फायरिंग का आरोप लगा है. अधिकारी को बुधवार को निलंबित कर दिया गया.
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, अमृतसर में एक पुलिसकर्मी को अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर काउंटर पर रखते देखा गया. इसके बाद उसके हाथों से मोबाइल की दुकान में गोली चल जाती है जो वहां काम कर रहे एक व्यक्ति को लग गई. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें: यूएन में चीन ने फिर चली चाल, हाफिज सईद के बेटे को ब्लैकलिस्ट होने से रोका
अमृतसर के एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह ने कहा कि चश्मदीदों और परिवार के बयानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में इसी तरह की घटना जम्मू-कश्मीर में हुई थी जहां एक पुलिसकर्मी की राइफल 'गलती से' गोली जल जाने के कारण एक नागरिक की मौत हो गई थी. अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें: 2 साल की पाकिस्तानी मासूम का बेंगलुरु में हुआ बोन मैरो ट्रांसप्लांट
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि 5 अक्टूबर को पुलवामा में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की राइफल गलती से चली गई, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान पोटेरवाल शोपियां निवासी मोहम्मद आसिफ पडरू के रूप में हुई थी. पीड़ित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. एडीजीपी कश्मीर ने एक बयान में कहा था कि बाद में, घायल व्यक्ति मोहम्मद आसिफ पडरू पुत्र मोहम्मद अयूब पडरू निवासी पोटेरवाल शोपियां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया था.