चंडीगढ़: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह समेत सात लोगों को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. पंजाब में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं आज मंगलवार दोपहर तक बंद रहेंगी. आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद जानकारी मिली कि पुलिस को दोनों को सोमवार को बाबा बकाला कोर्ट में पेश करना था लेकिन उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया. इसके बाद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह बाबा बकाला कोर्ट पहुंचे.
पिता तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि उनको जानकारी मिली है कि उनके भाई को पेशी के लिए कोर्ट लाना है लेकिन उसे पुलिस यहां कोर्ट लेकर नहीं पहुंची. जानकारी मिली है कि उनके भाई हरजीत सिंह को पुलिस पंजाब के बाहर किसी कोर्ट में पेश करेगी. तरसेम सिंह ने बताया कि उनके भाई ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले उनको फोन पर जानकारी दी थी कि वह पुलिस के सामने आत्ममर्पण करने जा रहे है.
-
Assam | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh's uncle Harjeet Singh brought to Central Jail in Dibrugarh. pic.twitter.com/evFjZwy7T6
— ANI (@ANI) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Assam | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh's uncle Harjeet Singh brought to Central Jail in Dibrugarh. pic.twitter.com/evFjZwy7T6
— ANI (@ANI) March 21, 2023Assam | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh's uncle Harjeet Singh brought to Central Jail in Dibrugarh. pic.twitter.com/evFjZwy7T6
— ANI (@ANI) March 21, 2023
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल के साथी दलजीत कलसी के पाकिस्तान से संपर्क होने के सबूत मिले हैं. कलसी के खाते में 35 करोड़ रुपए की फंडिंग की बात सामने आई है. तरसेम सिंह ने कहा है कि फंडिंग के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बहुत सी चीजों का गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
उधर, पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. आईजी गिल ने कहा कि पंजाब में पुलिस की ओर से लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. गिल ने दावा किया कि पंजाब पुलिस प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने के प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने अपील की है और सोशल मीडिया पर तथ्यों को जांचने के बाद ही पोस्ट करने के लिए कहा है.
सुरक्षा एजेंसी के रडार पर अमृतपाल की पत्नी : अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस बीच उसकी पत्नी के बारे में भी जांच शुरू कर दी गई है. अमृतपाल सिंह ने 10 फरवरी 2023 को इंग्लैंड की रहने वाली किरणदीप कौर से शादी की थी. दोनों कैसे संपर्क में आए, कब से एक-दूसरे को जानते थे और शादी कब हुई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है कि अमृतपाल की शादी पहले जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में होनी थी, लेकिन फिर मीडिया और लोगों की भीड़ को देखते हुए विवाह स्थान बदल दिया गया. वे बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा गांव में ले जाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. मीडिया को शादी समारोह के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. अमृतपाल ने मीडिया से भी निजी जिंदगी को सार्वजनिक न करने की अपील की थी. उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी अब वापस इंग्लैंड नहीं जाएगी, वह उसके साथ पंजाब में रहेगी.