अमरावती : महाराष्ट्र में अमरावती जिले के एक निजी कॉलेज के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां फीस नहीं भरने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने बी.टेक फाइनल ईयर के छात्र को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया, जिसके कारण छात्र ने अंततः आत्महत्या कर ली. मृत छात्र का नाम अनिकेत शोक निर्गुद्वार है. मृतक के परिजनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत की है.
अनिकेत के पिता अशोक निर्गुद्वार के मुताबिक, गुरुवार को वह सैमेस्टर परीक्षा देने के लिए कॉलेज गया था. वहां अनिकेत से कॉलेज के एक प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान उसका पेपर छीन लिया. प्रोफेसर ने उससे कहा कि वह परीक्षा नहीं दे सकता, क्योंकि उसने 17,000 रुपये की फीस नहीं भरा है. अनिकेत परीक्षा नहीं देने की घटना से काफी उदास था. उसने शाम के वक्त अपने पिता अशोक को घर पर बुलाया और घटना के बारे में बताया था. अनिकेत के पिता ने उसे आश्वस्त किया. लेकिन पिता की गैर-मौजूदगी में अनिकेत ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश के मंदिर में ईसाई प्राथर्ना सभा का वीडियो वायरल, सीएम जगन पर भड़की भाजपा