चेन्नई : अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी के शशिकला के भतीजे टी टी वी दिनाकरण के नेतृत्व वाले अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसके साथ ही शुक्रवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 130 उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की. एएमएमके अब तक 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
पढ़ें- प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं
अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AMMK) चुनाव घोषणापत्र:
- परिवार के एक सदस्य को नौकरी.
- ओल्ड ऐज लोगों के भत्ते को बढ़ाकर दो हजार रुपये करने की बात.
- जल्लीकट्टू को तमिल सांस्कृतिक उत्सव के रूप में घोषित किया जाएगा.
- पत्रकारों के लिए मीडिया वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा.
- पढ़ें- सरला मुर्मू ने ईमानदारी से स्वीकारा, टीएमसी में समर्पित कार्यकर्ताओं की कमी
दिनाकरण ने शुक्रवार को 130 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को जारी किया. पार्टी 65 नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
पार्टी प्रमुख कोविलापट्टी से अन्नाद्रमुक के स्थानीय नेता और सूचना मंत्री कदम्बुर राजू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा.