मुंबई : मुंबई साहित्य उत्सव 'टाटा लिटरेचर लाइव!' के 12वें सत्र का आयोजन नवंबर में होगा और इसमें अमिताव घोष, सलमान रुश्दी, एनी एनराइट, रस्किन बॉन्ड और निक हॉर्नबी सहित साहित्य जगत की अन्य प्रमुख हस्तियों की भागीदारी देखने को मिलेगी. कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दूसरे साल इस उत्सव का आयोजन डिजिटल माध्यम से 18 से 21 नवंबर तक होगा.
उत्सव में साहित्य, दर्शनशास्त्र, विज्ञान, व्यापार और कला क्षेत्र के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अतिथियों में शशि थरूर, इंद्रा नूई, स्टीवन पिंकर, डेविड बलडाक्की, आशीष नंदी, विद्या दहेजिया, मार्टिन केम्प, रेबेका सोलनिट अमीष और नीना गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं.
टाटा संस के ब्रांड संरक्षक हरीश भट ने कहा कि उत्सव का 12 वां सत्र सर्वाधिक प्रशंसनीय कुछ लेखकों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों को सार्थक चर्चा के लिए एक मंच पर लाने की अपनी कवायद जारी रखेगा.
पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : नवाब मलिक बोले, 90% केस फर्जी साबित होंगे
(पीटीआई-भाषा)