ETV Bharat / bharat

अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ के करेंगे दर्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअली संबोधित करेंगे.

Amit Shah will do door to door campaign in Rudraprayag today
अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ के करेंगे दर्शन
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:10 AM IST

रुद्रप्रयाग: 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा पूरे दमखम से पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करने में जुटी है. वहीं, एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.

अमित शाह आज रुद्रप्रयाग का दौरा करेंगे. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में वह भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअली संबोधित करेंगे. शाह सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वह रुद्रप्रयाग में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : भाजपा ने सिद्धू के खिलाफ रिटायर्ड IAS जगमोहन सिंह राजू को उतारा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे वह रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय हेलीपैड में उतरेंगे. जिसके बाद वह सर्वप्रथम अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम के निकट स्थित भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद वह रुद्रप्रयाग बाजार में डोर-टू-डोर भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. जिसके बाद वह भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों, अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वर्चुअल रैली के जरिए संवाद करेंगे.

रुद्रप्रयाग: 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा पूरे दमखम से पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करने में जुटी है. वहीं, एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.

अमित शाह आज रुद्रप्रयाग का दौरा करेंगे. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में वह भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को भी वर्चुअली संबोधित करेंगे. शाह सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक वह रुद्रप्रयाग में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : भाजपा ने सिद्धू के खिलाफ रिटायर्ड IAS जगमोहन सिंह राजू को उतारा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे वह रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय हेलीपैड में उतरेंगे. जिसके बाद वह सर्वप्रथम अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम के निकट स्थित भगवान रुद्रनाथ के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद वह रुद्रप्रयाग बाजार में डोर-टू-डोर भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. जिसके बाद वह भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों, अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वर्चुअल रैली के जरिए संवाद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.