कोरबा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रांची में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बिलासपुर होते हुए 7 जनवरी को कोरबा आएंगे. Home Minister Amit Shah दोपहर 3.35 बजे मां सर्वमंगला के दरबार में मत्था टेकने के बाद प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले कोरबा तेवर मंदिर जाएंगे और यहां 10 मिनट रुक कर पूजा करेंगे, फिर अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपने कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री पार्टी गतिविधियों की भी जानकारी लेंगे.
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है. सभा के बाद वे जश्न रिजॉर्ट में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. प्रदेश में आने वाले चुनाव के मद्देनजर जरूरी निर्देश के साथ ही संगठन की मजबूती पर मंथन करेंगे. अमित शाह कुल डेढ़ से 2 घंटे का समय ही कोरबा में बिताएंगे. इंदिरा स्टेडियम में आयोजित आम सभा में भाजपा ने 50 हजार लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा है. इसके लिए लोगों को जोरशोर से निमंत्रित किया जा रहा है. शहर में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाकर भाजपाई अभिनंदन की तैयारी में जुट गए हैं.
Chhattisgarh IT Raid रायपुर दुर्ग भिलाई सहित कई जिलों में आयकर की रेड
मंदिर के आसपास से हटाया जा रहा अतिक्रमण: तैयारियों के मद्देनजर सर्वमंगला मंदिर परिसर के आसपास से अतिक्रमण हटाने के साथ ही चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. कलेक्ट्रेट में भी भाजपा और प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई.
जिला प्रशासन ने परखीं तैयारियां: गृहमंत्री के प्रवास के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. जिला प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी कोरबा पहुंच चुके हैं. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रायगढ़ सह प्रभारी विकास महतो मौजूद रहे.