ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के बड़े-बड़े नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. वहीं दोनों ही पार्टियों में जोड़-तोड़ की राजनीति भी तेज चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एमपी दौरे पर आए. जहां राजधानी भोपाल में सभा करने के बाद वे ग्वालियर पहुंचने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि तीन पूर्व आईएएस बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
![MP 3 Former IAS join BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/19312453_b.jpg)
तीन पूर्व IAS करेंगे बीजेपी ज्वाइन: मध्य प्रदेश के 3 रिटायर्ड आईएएस जो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उनके नाम रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश, आरके मिश्रा और एमके अग्रवाल है. रिटायर्ड वेद प्रकाश और आरके मिश्रा शाम 4 बजे अटल सभागार पहुंचेंगे. जहां पर बीजेपी की सदस्यता लेंगे. बता दे शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे. जहां बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे. इसी दौरान यह तीन रिटायर्ड आईएएस बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे.
![MP 3 Former IAS join BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/19312453_a.jpg)
![MP 3 Former IAS join BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/19312453_c.jpg)
ग्वालियर से पहले भोपाल में किया सभा को संबोधित: इससे पहले अमित शाह भोपाल में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. राजधानी में सीएम शिवराज सहित तमाम मंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अमित शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि " दम है तो कांग्रेस अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड दिखाए. बता दें कुछ ही देर में अमित शाह ग्वालियर पहुंचने वाले हैं.