लखीसराय: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ में शंखनाद किया. मौसम साथ नहीं दे रहा था, फिर भी अमित शाह लखीसराय के इस बड़े कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: 'लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं नीतीश कुमार'.. लखीसराय में गरजे अमित शाह
22 मिनट के भाषण मे 11 बार नीतीश का नाम: अपने 22 मिनट के भाषण में अमित शाह ने 11 बार मुख्यमंत्री कुमार का नाम लिया यानी कि हर 2 मिनट पर नीतीश कुमार को कोसते रहे. उन्हें बिहार के पिछड़ेपन का कारण बताते रहे. अमित शाह ने नीतीश कुमार को मौकापरस्त करार दिया. अमित शाह का पूरा भाषण नीतीश कुमार, लालू यादव और राहुल गांधी के इर्द-गिर्द घूमता रहा. अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने एक बार भी मुंगेर के सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का नाम नहीं लिया.
नीतीश-लालू-राहुल पर फोकस: भले यह कार्यक्रम भाजपा के केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा था, लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपना पूरा फोकस नीतीश कुमार, लालू यादव और राहुल गांधी पर रखा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोसते हुए उन्हें पलटू कुमार कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आप की राजनीति भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई थी.
"आपने (नीतीश) जेपी के साथ आंदोलन किया था, वह आंदोलन इंदिरा गांधी के खिलाफ था. आपने लालू यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आज आपने अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी और आप कांग्रेस के गोद में खेल रहे हैं. साथ ही भ्रष्टाचारी लालू यादव के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं."- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
'लालू यादव को नीतीश कुमार मुर्ख बना रहे हैं': अमित शाह ने नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि जनता वैसे नेता पर भरोसा नहीं करती है जो घर बदलने वाला होता है. सभा में लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या आप लोग ऐसे नेता पर भरोसा करेंगे जो बार-बार घर बदलता है? गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं. उन्हें कभी मुख्यमंत्री का पद नहीं देने वाले हैं. नीतीश कुमार लालू यादव को अपने जाल में फंसा कर रखना चाहते हैं.
'राहुल हैं कि लांच नहीं होते': राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अजीब पार्टी है. कांग्रेस पिछले 20 साल से राहुल गांधी की लॉन्चिंग कर रही है, लेकिन वह लांच नहीं होते हैं. इस बार भी राहुल गांधी के लॉन्चिंग का पटना में विफल प्रयास किया गया लेकिन, राहुल गांधी हैं कि लॉन्च होते ही नहीं हैं.
ललन सिंह का नाम तक नहीं लिया: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर के लखीसराय में अमित शाह का यह कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में अमित शाह ने एक बार भी ललन सिंह का नाम नहीं लिया. लेकिन, इशारों इशारों में उन्होंने वहां के लोगों से अपील की कि जो लगातार घर बदल रहे हैं उन्हें बेघर यहीं से करना है. मुंगेर से ही उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मुंगेर के लोगों से अपील की कि 2024 में नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत दें और उन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएं.
अमित शाह ने की भगवान शिव की अराधना : लखीसराय में जनसभा को संबोधित करने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अशोक धाम मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने भगवान शिव की अराधना की. उनके साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा मौजूद थे. यहां से वह पटना लौटे और उसके बाद विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए.
मंच पर मौजूद रहे आरसीपी सिंह: पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता आरसीपी सिंह भी इस दौरान मंच पर मौजूद रहे. बीजेपी मिशन 2024 के लिए सभी बड़े नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाने में लगी है. इसी के तहत महागठबंधन से मुखर होने वाले नेताओं को खास वैल्यू दी जा रही है.