ETV Bharat / bharat

Manipur violence: मणिपुर की स्थिति पर अमित शाह आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने उठाए सवाल

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक की बुलाई है. यह सर्वदलीय बैठक दोपहर 3 बजे होनी है. वहीं, कांग्रेस ने बैठक के समय पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि यह ऐसे समय में बुलाई जा रही है जब प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं, जिससे पता चलता है कि यह बैठक उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

amit shah
अमित शाह
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह सर्वदलीय बैठक दोपहर 3 बजे होनी है. उधर, मणिपुर में 3 मई के बाद से अभी भी आगजनी जैसी घटनाएं थम नहीं रही हैं. इसलिए राज्य सरकार ने शांति में और अशांति को रोकने के प्रयास में इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिन और 25 जून तक बढ़ा दिया है.

  • The unprecedented violence that has devastated the lives of people in Manipur has left a deep wound in the conscience of our nation.

    I am deeply saddened to see the people forced to flee the only place they call home.

    I appeal for peace and harmony. Our choice to embark on the… pic.twitter.com/BDiuKyNGoe

    — Congress (@INCIndia) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य में जारी अशांति को देखते हुए डेटा सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल्स स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क उठी. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में शांति और सद्भाव की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है.

  • 50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे।

    सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं!

    साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जातीय हिंसा और झड़पों के मद्देनजर मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के समय पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह ऐसे समय में बुलाई जा रही है जब प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं, जिससे पता चलता है कि यह बैठक उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

ये भी पढ़ें-

राहुल ने ट्वीट किया कि मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. यह सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई है, जब प्रधानमंत्री स्वयं देश में नहीं हैं. ऐसे में जाहिर है,यह बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं है. इस बीच, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी गुरुवार को मणिपुर की स्थिति पर चुप्पी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पिछले 53 दिनों से मणिपुर जल रहा है. पीएम मोदी ने अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है. मणिपुर से एक प्रतिनिधिमंडल वेणुगोपाल ने दावा किया कि पिछले 10 दिनों से यहां हैं लेकिन पीएम उनसे मिलने के लिए तैयार नहीं थे.

पूर्व CM ओकराम इबोबी सिंह करेंगे कांग्रेस का प्रतिनिधित्व: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह हिंसा प्रभावित राज्य के हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे. कांग्रेस प्रधानमंत्री से हिंसा प्रभावित राज्य में शांति स्थापित करने में मदद के लिए मणिपुर में ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही है. कांग्रेस, प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले 10 जून से ही उनसे मुलाकात का समय देने की मांग कर रही है.

  • 52 days after Manipur started burning the HM has finally seen it fit to call an all-party meeting on Manipur at 3pm today. This meeting should actually have been chaired by the PM who has kept silent all this while. It should have been held in Imphal as a demonstration of…

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयराम रमेश ने उठाए सवाल: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर 53 दिन से जल रहा है और आखिरकार गृह मंत्री ने आज दोपहर तीन बजे मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा है. रमेश ने ट्विटर पर कहा, 'वास्तव में इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी, जो इतने समय तक चुप रहे. इसे राष्ट्रीय वेदना के प्रदर्शन के तौर पर इंफाल में आयोजित किया जाना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह से निराश किया है.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह सर्वदलीय बैठक दोपहर 3 बजे होनी है. उधर, मणिपुर में 3 मई के बाद से अभी भी आगजनी जैसी घटनाएं थम नहीं रही हैं. इसलिए राज्य सरकार ने शांति में और अशांति को रोकने के प्रयास में इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिन और 25 जून तक बढ़ा दिया है.

  • The unprecedented violence that has devastated the lives of people in Manipur has left a deep wound in the conscience of our nation.

    I am deeply saddened to see the people forced to flee the only place they call home.

    I appeal for peace and harmony. Our choice to embark on the… pic.twitter.com/BDiuKyNGoe

    — Congress (@INCIndia) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य में जारी अशांति को देखते हुए डेटा सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल्स स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क उठी. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में शांति और सद्भाव की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है.

  • 50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे।

    सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं!

    साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जातीय हिंसा और झड़पों के मद्देनजर मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के समय पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह ऐसे समय में बुलाई जा रही है जब प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं, जिससे पता चलता है कि यह बैठक उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

ये भी पढ़ें-

राहुल ने ट्वीट किया कि मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. यह सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई है, जब प्रधानमंत्री स्वयं देश में नहीं हैं. ऐसे में जाहिर है,यह बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं है. इस बीच, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी गुरुवार को मणिपुर की स्थिति पर चुप्पी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पिछले 53 दिनों से मणिपुर जल रहा है. पीएम मोदी ने अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है. मणिपुर से एक प्रतिनिधिमंडल वेणुगोपाल ने दावा किया कि पिछले 10 दिनों से यहां हैं लेकिन पीएम उनसे मिलने के लिए तैयार नहीं थे.

पूर्व CM ओकराम इबोबी सिंह करेंगे कांग्रेस का प्रतिनिधित्व: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह हिंसा प्रभावित राज्य के हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे. कांग्रेस प्रधानमंत्री से हिंसा प्रभावित राज्य में शांति स्थापित करने में मदद के लिए मणिपुर में ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही है. कांग्रेस, प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले 10 जून से ही उनसे मुलाकात का समय देने की मांग कर रही है.

  • 52 days after Manipur started burning the HM has finally seen it fit to call an all-party meeting on Manipur at 3pm today. This meeting should actually have been chaired by the PM who has kept silent all this while. It should have been held in Imphal as a demonstration of…

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयराम रमेश ने उठाए सवाल: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर 53 दिन से जल रहा है और आखिरकार गृह मंत्री ने आज दोपहर तीन बजे मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा है. रमेश ने ट्विटर पर कहा, 'वास्तव में इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी, जो इतने समय तक चुप रहे. इसे राष्ट्रीय वेदना के प्रदर्शन के तौर पर इंफाल में आयोजित किया जाना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह से निराश किया है.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jun 24, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.