ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे - Amit Shah to arrive in Guwahati tonight

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बीएसएफ के जवानों से संवाद करने के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Union Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर जाएंगे, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे और हिमंता बिस्व सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह अपने असम दौरे की शुरुआत मनकछार में सोमवार को बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) जाकर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से संवाद के साथ करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके बाद गृह मंत्री सीमा सुरक्षा बल (BSF) के केंद्रीय भंडार और कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे तथा तामुलपुर में खादी एवं ग्रामीण उद्योग उत्पादों की शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को वह जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी के नजदीक अमीनगांव में एसएसबी की इमारत का उद्घाटन करेंगे. शाह गुवाहाटी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गृह मंत्री असम पुलिस की परेड का निरीक्षण करेंगे और असम पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों व जवानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि दोपहर बाद शाह का गुवाहाटी में हिमंता बिस्व सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह शहर में पुलिस आयुक्तालय भवन की आधारशिला रखेंगे.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर जाएंगे, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे और हिमंता बिस्व सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह अपने असम दौरे की शुरुआत मनकछार में सोमवार को बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) जाकर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से संवाद के साथ करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके बाद गृह मंत्री सीमा सुरक्षा बल (BSF) के केंद्रीय भंडार और कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे तथा तामुलपुर में खादी एवं ग्रामीण उद्योग उत्पादों की शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को वह जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी के नजदीक अमीनगांव में एसएसबी की इमारत का उद्घाटन करेंगे. शाह गुवाहाटी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गृह मंत्री असम पुलिस की परेड का निरीक्षण करेंगे और असम पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों व जवानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि दोपहर बाद शाह का गुवाहाटी में हिमंता बिस्व सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह शहर में पुलिस आयुक्तालय भवन की आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें - शाह का बंगाल दौरा : भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, राज्य यूनिट को एग्रेसिव रहने का संदेश

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.