रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के 'आरोप पत्र' का अनावरण किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, "दिल्ली का दरबार छत्तीसगढ़ का कुछ भला नहीं कर सकता. आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है. यहां के लोगों को तय करना है कि क्या वे मुख्यमंत्री बूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार को एक और कार्यकाल देना चाहते हैं या राज्य में भाजपा की विकास वाली सरकार को वोट देना चाहते हैं." हालांकि गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सीएम बघेल ने भी जमकर पलटवार किया है.
अमित शाह ने गांधी परिवार पर साथा निशाना: गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. दिल्ली दरबार की संज्ञा देते हुए गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, "यह केवल भाजपा है, जो राज्य को भ्रष्टाचार से बचा सकती है. अगर भाजपा सत्ता में आई तो राज्य को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाएगी. जब भाजपा के रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो कई मामलों में छत्तीसगढ़ टाॅप पर था. राज्य प्रगति और विकास के सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए आगे बढ़ा."
रमन सिंह सरकार ने आदिवासियों का आरक्षण 20 से बढ़ाकर 32 परसेंट किया. आज राहुल बाबा यहां हैं और कुछ बोलकर चले जाएंगे. राहुल बाबा, आपने आदिवासी भाई-बहनों को क्या दिया? छत्तीसगढ़ में आपकी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार और परिवारवादी सरकार पीएम मोदी को आदिवासियों के लिए काम नहीं करने देती. -अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
छ्त्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाना चाहते हैं बघेल-अमित शाह: गृहमंत्री अमित शाह ने बघेल सरकार को चावल घोटाला करने वाली सरकार बताया. अमित शाह ने कहा कि, "आदिवासियों का चावल चुराने वाली सरकार को उखाड़ फेंको. चावल घोटाला करने वाली इस सरकार को किसी को वोट नहीं देना चाहिए. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम राज्य में विकास करेंगे."
आरोप पत्र पर बोले बघेल-104 पन्नों के दस्तावेज में कार्टून ज्यादा: भाजपा की ओर से कांग्रेस के खिलाफ 'आरोप पत्र' पर सीएम बघेल ने जोरदार पलटवार किया है. रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी की ओर से जारी अरोप पत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. इतना ही नहीं सीएम बघेल ने पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार पर पेसा कानून लागू न कर पाने और मात्रात्मक त्रुटि के चलते आदिवासी जनजातियों को आरक्षण का लाभ न दिला पाने का आरोप लगाया.
उन्होंने 104 पन्नों का दस्तावेज जारी किया है. मैंने सुना है कि इसमें बहुत सारे कार्टून हैं. आरोप पत्र में वही आरोप हैं जो विधानसभा में या उसके बाहर लगाते रहे हैं, उसके अतिरिक्त तो कुछ दिखा नहीं. वही चीजें हैं, जो ईडी ने चालान में प्रस्तुत किया है. उसके आलाव और तो कुछ है नहीं. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
चुनावी साल में कांग्रेस और भाजपा दोनों के बड़े नेता शनिवार को छत्तीसगढ़ में मौजूद रहे. चुनावी बिसात पर वोटरों को साधने का प्रयास करते हुए दोनों में जुबानी तेज रही. चुनावी नजदीक आते आते यह जुबानी जंग अभी और भी तल्ख होने की उम्मीद है.