राजोरी: राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा सेवाओं का दुरुपयोग किए जाने के डर से जिला जम्मू और जिला राजौरी में मोबाइल डेटा सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश दिया गया है. बताया गया कि इंटरनेट सेवा बंद करने के पीछे इंटेलिजेंस की रिपोर्ट है. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह की आज होने वाली रैली को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद कर दी गई है.
शहर व आसपास के कई इलाकों में जहां इससे पहले पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था देखती थी, अब वहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस के बदले सेना के जवानों को तैनात किया गया है और हर आने-जाने वाले की जांच पड़ताल करने के बाद ही सेना उनको आने-जाने दे रही है.
पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती भी की
गृह मंत्री अमित शाह की रैली स्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. मुख्य स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. गृह मंत्री की रैली स्थल के आसपास और अंदर सेना का खुफिया तंत्र और दिल्ली से आई विशेष सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. सादे कपड़ों में भी जगह-जगह पर पहरा लगा दिया गया है. गृह मंत्री की रैली को देखते हुए राजौरी के विभिन्न नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में भी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नियंत्रण रेखा से राजौरी आने जाने वाले हर वाहन को कड़ी जांच पड़ताल की जा रही है.