कोलकाता : भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया. सूत्रों ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति का गठन यहां भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की कोर कमेटी की बैठक के दौरान किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया. रिपोर्ट के अनुसार, समिति के चार सदस्य सुनील बंसल, अमित मालवीय, आशा लकड़ा और मंगल पांडे पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे.
-
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने कोलकाता के कालीघाट शक्तिपीठ में मां काली की पूजा-अर्चना की और देशवासियों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/RpctAfBvYM
— BJP (@BJP4India) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने कोलकाता के कालीघाट शक्तिपीठ में मां काली की पूजा-अर्चना की और देशवासियों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/RpctAfBvYM
— BJP (@BJP4India) December 26, 2023भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने कोलकाता के कालीघाट शक्तिपीठ में मां काली की पूजा-अर्चना की और देशवासियों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/RpctAfBvYM
— BJP (@BJP4India) December 26, 2023
समिति के अन्य दिग्गज सदस्यों में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित अन्य शामिल होंगे. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि समिति पश्चिम बंगाल में सभी चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होगी, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के कार्यक्रम और प्रकृति को अंतिम रूप देना भी शामिल है. पता चला है कि समिति पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची भी तैयार करेगी.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की. शाह और नड्डा ने अपने दौरे की शुरुआत करते हुए मध्य कोलकाता स्थित गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत में मत्था टेका और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित दक्षिण कोलकाता में कालीघाट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. राज्य में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा और कालीघाट मंदिर में पूजा की.
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य गरीबों समेत 140 करोड़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना: अमित शाह