गोपालगंज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Fake Tweet Viral In Gopalganj) के ट्विटर एकाउंट पोस्ट से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने दो युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश किया गया जो जमानत पर रिहा है.
पढ़ें- हनी ट्रैप : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कारोबारी से 45 लाख रुपये ठगे
ये है वायरल पोस्ट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर पोस्ट से छेड़छाड़ (Amit Shah Fake Tweet) कर एक पोस्ट वायरल किया गया है. पोस्ट में लिखा है - 'बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सुधर जाएं वरना हमें गोपालगंज की धरती पर उतरना पड़ेगा जो आपके सेहत के लिए ठीक नहीं होगा. और हां! माननीय विधायक रामप्रवेशजी, आप भी जरा बर्दाश्त वाली गोली खाइये महाराज..'
गृह मंत्री अमित शाह के नाम से फेक ट्वीट: दरअसल बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी (BJP State Vice President Mithilesh Tiwari) के द्वारा स्थानीय थाने में 13 मई को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था. इसमें देवकुली गांव निवासी विक्की कुमार सिंह व श्यामपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह को आरोपी बनाया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्की कुमार को देवकुली गांव में छापेमारी कर हिरासत में लिया.
एक आरोपी को कोर्ट ने दी जमानत, दूसरा फरार: युवक के हिरासत में लिए जाने के बाद जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ महम्मदपुर थाने में धरना पर बैठ गये और पुलिस की कार्रवाई को अनुचित बताया. वहीं पुलिस ने 14 मई को विक्की को गिरफ्तार कर 15 मई को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट द्वारा उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस कर रही जांच : गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से ट्विटर अकाउंट के पोस्ट को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. फर्जी टिप्पणी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के ट्वीटर एकाउंट से की गयी है. विक्की कुमार द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीटर एकाउंट के पोस्ट को एडिट कर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के बारे में अभद्र टिप्पणी किया गया था. साथ ही मिथिलेश तिवारी के ट्वीटर एकाउंट से देश के गृह मंत्री अमित शाह पर गलत कमेंट किया गया था. मामला देश के गृह मंत्री और सुरक्षा से जुड़ा था. वहीं एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर से ट्विटर एकाउंट को एडिट कर टिप्पणी की गयी थी.
पढ़ें- Ambati Rayudu: पहले संन्यास का ट्वीट...फिर किया डिलीट, अब सीईओ ने साफ की स्थिति
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP