ETV Bharat / bharat

CISF Raising Day In Hyderabad: शाह ने कहा- आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति जारी रहेगी - हैदराबाद में सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (एनआईएसए) में 54 वें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्थापना दिवस परेड में भाग लिया. यह पहली बार है जब CISF का वार्षिक स्थापना दिवस समारोह दिल्ली से बाहर हैदराबाद में आयोजित किया गया. उधर, बीआरएस ने 'वाशिंग पाउडर निरमा' पोस्टर के साथ अमित शाह का स्वागत किया.

Amit Shah Attends 54th CISF Raising Day In Hyderabad
अमित शाह
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 11:00 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र ने पिछले नौ वर्षों में कई आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी. शाह ने यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 54वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और राज्य पुलिस की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने इसे ‘महत्वपूर्ण’ बताया और कहा कि पिछले नौ वर्षों में यह प्रदर्शित किया गया है.

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने पिछले नौ वर्ष में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी कम हुआ है तथा लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों की संख्या घटती जा रही है और कई लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है यदि उसके हवाई अड्डे, बंदरगाह और औद्योगिक प्रतिष्ठान सुरक्षित हों. उन्होंने देश में सेवाओं के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की प्रशंसा की. शाह ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य को हासिल करना है तो राष्ट्रीय महत्व के हवाई अड्डों, बंदरगाहों और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने विश्वास जताया कि सीआईएसएफ भविष्य में इन चुनौतियों पर खरा उतरेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय सीआईएसएफ को हवाई अड्डों, बंदरगाहों और अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के वास्ते आधुनिक तकनीक से लैस करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगा. सीआईएसएफ द्वारा अपनाए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर शाह ने कहा कि सीआईएसएफ ने एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया है और इससे आने वाले समय में इसकी भूमिका बहुत बढ़ने वाली है. इस मॉडल से निजी कंपनियों में भी सलाहकार और अन्य कई भूमिकाओं में इसका उपयोग होने का रास्ता खुलेगा. उन्होंने कहा कि ये बल आने वाले दशकों में आधुनिक तकनीक और ड्रोन जैसे सुरक्षा संबंधित खतरों से निजी कंपनियों को भी सुरक्षा देने का काम कर सकेगा. शाह ने कहा कि भारत आज तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के संस्थानों, खदानों, बंदरगाहों और हवाईअड्डों को सुरक्षित रखें.’’

पढ़ें : Kanpur Dehat : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत

पढ़ें : Ancient era statues collected: कोलकाता में म्यूजियम के लिए जमा की जा रही प्राचीन काल की दुर्लभ मूर्तियां

पढ़ें : PM Modi visit Karnataka today: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, 75 मिनट में होगी 3 घंटे की यात्रा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज देश जाली मुद्रा, घुसपैठ और मादक पदार्थों जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और एक उज्ज्वल इतिहास के साथ, सीआईएसएफ ने देश को सुरक्षित किया है. उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए अपनी जान गंवाने वाले सीआईएसएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर सीआईएसएफ महानिदेशक (डीजी) शील वर्धन सिंह ने भी संबोधन दिया. सीआईएसएफ ने पहली बार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर अपना वार्षिक स्थापना दिवस मनाया है. इस कार्यक्रम का आयोजन यहां हकीमपेट में सीआईएसएफ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में किया गया.

उधर, बीआरएस ने 'वाशिंग पाउडर निरमा' पोस्टर के साथ अमित शाह का स्वागत किया. बीआरएस ने केंद्रीय गृह मंत्री का शहर में स्वागत 'वॉशिंग पाउडर निरमा' होर्डिंग लगाकर किया, जिसमें भाजपा में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं के चेहरों वाली 'निरमा' गर्ल की तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई थी. बीआरएस यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि वे नेता सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को मुक्त करने के लिए भगवा पार्टी में शामिल हो गए.

(एजेंसियां)

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र ने पिछले नौ वर्षों में कई आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी. शाह ने यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 54वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और राज्य पुलिस की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने इसे ‘महत्वपूर्ण’ बताया और कहा कि पिछले नौ वर्षों में यह प्रदर्शित किया गया है.

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने पिछले नौ वर्ष में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी कम हुआ है तथा लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों की संख्या घटती जा रही है और कई लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है यदि उसके हवाई अड्डे, बंदरगाह और औद्योगिक प्रतिष्ठान सुरक्षित हों. उन्होंने देश में सेवाओं के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की प्रशंसा की. शाह ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य को हासिल करना है तो राष्ट्रीय महत्व के हवाई अड्डों, बंदरगाहों और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने विश्वास जताया कि सीआईएसएफ भविष्य में इन चुनौतियों पर खरा उतरेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय सीआईएसएफ को हवाई अड्डों, बंदरगाहों और अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के वास्ते आधुनिक तकनीक से लैस करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगा. सीआईएसएफ द्वारा अपनाए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर शाह ने कहा कि सीआईएसएफ ने एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया है और इससे आने वाले समय में इसकी भूमिका बहुत बढ़ने वाली है. इस मॉडल से निजी कंपनियों में भी सलाहकार और अन्य कई भूमिकाओं में इसका उपयोग होने का रास्ता खुलेगा. उन्होंने कहा कि ये बल आने वाले दशकों में आधुनिक तकनीक और ड्रोन जैसे सुरक्षा संबंधित खतरों से निजी कंपनियों को भी सुरक्षा देने का काम कर सकेगा. शाह ने कहा कि भारत आज तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के संस्थानों, खदानों, बंदरगाहों और हवाईअड्डों को सुरक्षित रखें.’’

पढ़ें : Kanpur Dehat : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत

पढ़ें : Ancient era statues collected: कोलकाता में म्यूजियम के लिए जमा की जा रही प्राचीन काल की दुर्लभ मूर्तियां

पढ़ें : PM Modi visit Karnataka today: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, 75 मिनट में होगी 3 घंटे की यात्रा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज देश जाली मुद्रा, घुसपैठ और मादक पदार्थों जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और एक उज्ज्वल इतिहास के साथ, सीआईएसएफ ने देश को सुरक्षित किया है. उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए अपनी जान गंवाने वाले सीआईएसएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर सीआईएसएफ महानिदेशक (डीजी) शील वर्धन सिंह ने भी संबोधन दिया. सीआईएसएफ ने पहली बार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर अपना वार्षिक स्थापना दिवस मनाया है. इस कार्यक्रम का आयोजन यहां हकीमपेट में सीआईएसएफ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में किया गया.

उधर, बीआरएस ने 'वाशिंग पाउडर निरमा' पोस्टर के साथ अमित शाह का स्वागत किया. बीआरएस ने केंद्रीय गृह मंत्री का शहर में स्वागत 'वॉशिंग पाउडर निरमा' होर्डिंग लगाकर किया, जिसमें भाजपा में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं के चेहरों वाली 'निरमा' गर्ल की तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई थी. बीआरएस यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि वे नेता सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को मुक्त करने के लिए भगवा पार्टी में शामिल हो गए.

(एजेंसियां)

Last Updated : Mar 12, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.