कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बांकुरा स्थित बिशनुपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि बिशनुपुर मंदिरों की भूमि है. इस भूमि में कई विश्व प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन किसी ने भी इन मंदिरों की सुध नहीं ली.
उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं, तो भाजपा सरकार इन सभी मंदिरों के नवीनीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
अमित शाह ने कहा कि कभी ज्ञान की राजधानी मानी जाने वाली बंगाल की स्थिति आज क्या है? एक लाख छात्रों के लिए केवल 13 कॉलेज हैं. क्या सिर्फ 13 कॉलेजों में एक लाख छात्र पढ़ सकते हैं? हमने अधिक कॉलेजों के निर्माण के लिए ईश्वर चंद्र विद्यासागर फंड से 20,000 करोड़ रुपये का वादा किया है.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर स्थित तमलुक में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हर मछुआरे के बैंक अकाउंट में 6,000 रुपए देंगे. हर किसान के बैंक अकाउंट में चेक के जरिए हर महीने 18,000 रुपए डालेंगे. पूरे देश के किसानों को 18,000 रुपए मिल गए हैं, लेकिन बंगाल के किसानों को ममता बनर्जी 18,000 रुपए मिलने नहीं देती हैं.
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी. केजी से पीजी तक, भाजपा महिलाओं को मुफ्त शिक्षा देगी.
शाह ने कहा कि बंगाल में बालू माफिया, पानी टैंकर माफिया, भर्ती घोटाले वाले, गाय तस्करी करने वालों को हम जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे.उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बंगाल के गरीबों का हक मार रहे हैं, भाजपा सरकार बनने के बाद पूरे बंगाल को हम घुसपैठियों से मुक्त करेंगे.
गृहमंत्री ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी को भतीजे के अलावा कोई दिखाई नहीं पड़ता, उनका पूरा ध्यान भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में है, जबकि हमारा पूरा ध्यान बंगाल का विकास करने में लगा है.
उन्होंने कहा कि हमारे 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने मारा है. मैं सबको बताने आया हूं, तीन मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले एक-एक गुंडे को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार, बोले- ममता का नारा 'मेरा विकास और टीएमसी का विकास'
उन्होंने वादा किया कि जंगलमहल में हम नया AIIMS बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को उपचार की आधुनिक सुविधाएं देंगे. हमने 250 BPO के जरिये यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है. हर घर मे 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी.