ETV Bharat / bharat

Nine years of Modi govt: विकास की राजनीति को तरजीह देने से हुआ जातिवाद का अंत- अमित शाह - गुजरात के पाटन में अमित शाह

केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर देश भर की जनता को बधाई देने के लिए बीजेपी की ओर से देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी के तहत आज अमित शाह पाटन के सिद्धपुर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:47 PM IST

पाटन: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सिद्धपुर के एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने यूपीए सरकार और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों से 2024 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटों पर जीत दिलाने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिद्धपुर के गोवर्धन पार्क में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को देशव्यापी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों और परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया.

गृह मंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहुल बाबा कहा और परोक्ष रूप से कांग्रेस और यूपीए सरकार पर हमला बोला और लोगों से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन की तुलना करने को कहा.

अमित शाह ने कहा कि राजनीति में विकास की राजनीति को तरजीह देने से जातिवाद का अंत हुआ है और विकास का प्रसार हुआ है. सरकार नाम की कोई चीज होती है, गरीब भी अब इसका अनुभव कर रहे हैं. गरीबों को घर, बिजली, गैस सिलेंडर, पानी, शौचालय और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में 5 किलो अनाज बांटकर सम्मान से जीने का मौका दिया है केंद्र सरकार ने.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल में 12 लाख करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए. जबकि एनडीए, बीजेपी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल में विपक्षी नेता भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में न केवल मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराकर देश के सभी लोगों की कोरोना से रक्षा की, बल्कि यूक्रेन में युद्ध के दौरान भी प्रधानमंत्री लगातार चिंतित रहे और भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने का काम किया. उरी में हुए हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद के खात्मे का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह काम राजनीतिक इच्छा शक्ति से किया जा रहा है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब कोई भी सेना और सीमा से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा.

इसके अलावा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री ने देश की कई समस्याओं को हल करने के लिए कई कठोर फैसले भी लिए हैं, जिसमें अनुच्छेद 370 को हटाना भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने देश में नए संसद भवन में सेंगल स्थापित कर हमारी परंपराओं को स्थापित करने का काम भी किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रामलला को ताला लगाकर रखा था लेकिन निकट भविष्य में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

पाटन: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सिद्धपुर के एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने यूपीए सरकार और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों से 2024 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटों पर जीत दिलाने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिद्धपुर के गोवर्धन पार्क में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को देशव्यापी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों और परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया.

गृह मंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहुल बाबा कहा और परोक्ष रूप से कांग्रेस और यूपीए सरकार पर हमला बोला और लोगों से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन की तुलना करने को कहा.

अमित शाह ने कहा कि राजनीति में विकास की राजनीति को तरजीह देने से जातिवाद का अंत हुआ है और विकास का प्रसार हुआ है. सरकार नाम की कोई चीज होती है, गरीब भी अब इसका अनुभव कर रहे हैं. गरीबों को घर, बिजली, गैस सिलेंडर, पानी, शौचालय और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में 5 किलो अनाज बांटकर सम्मान से जीने का मौका दिया है केंद्र सरकार ने.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल में 12 लाख करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए. जबकि एनडीए, बीजेपी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल में विपक्षी नेता भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में न केवल मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराकर देश के सभी लोगों की कोरोना से रक्षा की, बल्कि यूक्रेन में युद्ध के दौरान भी प्रधानमंत्री लगातार चिंतित रहे और भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने का काम किया. उरी में हुए हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद के खात्मे का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह काम राजनीतिक इच्छा शक्ति से किया जा रहा है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब कोई भी सेना और सीमा से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा.

इसके अलावा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री ने देश की कई समस्याओं को हल करने के लिए कई कठोर फैसले भी लिए हैं, जिसमें अनुच्छेद 370 को हटाना भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने देश में नए संसद भवन में सेंगल स्थापित कर हमारी परंपराओं को स्थापित करने का काम भी किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रामलला को ताला लगाकर रखा था लेकिन निकट भविष्य में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.