ETV Bharat / bharat

Amit Shah 2 day Gujarat visit : अमित शाह 2-दिवसीय गुजरात दौरे पर भुज पहुंचे, करेंगे नई परियोजनाओं का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात भुज पहुंचे. बता दें कि अमित शाह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी के नए नैनो उर्वरक संयंत्र सहित नई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 6:54 AM IST

कच्छ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए शुक्रवार रात भुज हवाई अड्डे पर पहुंचे. शाह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) नए नैनो उर्वरक संयंत्र सहित नई परियोजनाओं के उद्घाटन में भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मूरिंग प्लेस और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन की नींव में भी भाग लेंगे.

शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि गांधीधम में IFFCO नैनो DAP (लिक्विड) प्लांट के फाउंडेशन लेटिंग समारोह में भाग लेंगे. इसके अलावा बीएसएफ के मूरिंग प्लेस की नींव और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के आभासी उद्घाटन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दिन के बाद के भाग में 'स्वतंत्रता@75' में भाग लेने से पहले हरामी नाला के पास बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) का दौरा करेगा, जो कि भुज जेल के कैदियों के साथ अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है.

  • Leaving for Bhuj (Gujarat). Will attend the foundation laying ceremony of the IFFCO Nano DAP (Liquid) Plant at Gandhidham.

    Also will attend the foundation laying of the BSF's Mooring Place and the virtual inauguration of various projects at Koteshwar.

    In the later part of the… https://t.co/lLjxoQotGy

    — Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

बता दें कि भीषण चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह दूसरा कच्छ दौरा है. उन्होंने इलाके का हवाई दौरा किया था. तुफान के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए वह यहां आये थे. भाजपा के सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा होगी. गुजरात भाजपा में पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच अनबन की खबरों के बीच शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है. हालांकि, यह उनका आधिकारिक दौरा है और पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

(एएनआई)

कच्छ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए शुक्रवार रात भुज हवाई अड्डे पर पहुंचे. शाह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) नए नैनो उर्वरक संयंत्र सहित नई परियोजनाओं के उद्घाटन में भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मूरिंग प्लेस और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन की नींव में भी भाग लेंगे.

शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि गांधीधम में IFFCO नैनो DAP (लिक्विड) प्लांट के फाउंडेशन लेटिंग समारोह में भाग लेंगे. इसके अलावा बीएसएफ के मूरिंग प्लेस की नींव और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के आभासी उद्घाटन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दिन के बाद के भाग में 'स्वतंत्रता@75' में भाग लेने से पहले हरामी नाला के पास बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) का दौरा करेगा, जो कि भुज जेल के कैदियों के साथ अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है.

  • Leaving for Bhuj (Gujarat). Will attend the foundation laying ceremony of the IFFCO Nano DAP (Liquid) Plant at Gandhidham.

    Also will attend the foundation laying of the BSF's Mooring Place and the virtual inauguration of various projects at Koteshwar.

    In the later part of the… https://t.co/lLjxoQotGy

    — Amit Shah (@AmitShah) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

बता दें कि भीषण चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह दूसरा कच्छ दौरा है. उन्होंने इलाके का हवाई दौरा किया था. तुफान के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए वह यहां आये थे. भाजपा के सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा होगी. गुजरात भाजपा में पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच अनबन की खबरों के बीच शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है. हालांकि, यह उनका आधिकारिक दौरा है और पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.