सूरत : देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच गुजरात में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सूरत में पिछले पांच दिनों से रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी है. इस बीच सूरत में भाजपा कार्यालय से रेमेडिसविर इंजेक्शन फ्री में बांटे जाने का मामला सामने आया है. इंजेक्शन लेने के लिए 500 मीटर तक लंबी कतार देखी गई.
सूरत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिश्तेदार पिछले कुछ दिनों से इंजेक्शन की कमी का सामना कर रहे हैं. सिविल अस्पताल में भी लंबी कतारें देखी गईं.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की कि गुजरात में तीन लाख इंजेक्शन उपलब्ध कराएगा. इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी अस्पताल के बाहर घोषणा की कि भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों को मुफ्त में इंजेक्शन देंगे. इसके बाद सूरत के उधना क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के बाहर रेमेडिसविर इंजेक्शन लेने के लिए लंबी कतारें देखी गईं.
कोरोना मरीजों के रिश्तेदार सुबह से ही भाजपा पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए. भाजपा कार्यकर्ता उन्हें मुफ्त इंजेक्शन दे रहे हैं.
इस संबंध में सूरत से भाजपा सांसद दर्शना जरदोष ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि जिन लोगों का इलाज चल रहा है. डॉक्टर के लिखे पर्चे देखकर इंजेक्शन दिए जा रहे हैं. लगभग एक हजार इंजेक्शन वितरित किए गए हैं. साथ ही लोगों को टोकन दिया जा रहा है ताकि वह कल आकर इंजेक्शन प्राप्त कर सकें.
भाजपा के शहर अध्यक्ष निरंजन जनमेजय ने बताया कि 5000 इंजेक्शन का ऑर्डर सीआर पाटिल ने दिया है.
पढ़ें- फिर लौटा कोरोना का खौफ, दिल्ली-मुंबई से आ रही ट्रेनें फुल, खिड़कियों से घुस रहे यात्री
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड देखने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को एक इंजेक्शन दिया जा रहा है.