ETV Bharat / bharat

यूएसए से कपूरथला पहुंची मेम, पंजाबी मुंडे से रचाया ब्याह

लवप्रीत सिंह लवली दुबई (Lovepreet Singh Lovely Dubai) में नौकरी करता था. उसी दौरान फेसबुक (Friendship through Facebook) पर उसकी दोस्ती अमेरिका की रहने वाली स्टीवट से हो गई. दोनों की दोस्‍ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई.

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 6:07 PM IST

Friendship through Facebook
यूएसए से कपूरथला पहुंची मेम

कपूरथला: कपूरथला के फतुढिंगा गांव के लवप्रीत सिंह लवली के परिजनों ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन कोई अमेरिकन उनकी बहू बनेगी. लेकिन लवप्रीत की किस्मत में स्टीवर्ट का साथ लिखा था सो दोनों शादी के बंधन में बंध गए. लवप्रीत सिंह लवली के करीबियों ने बताया कि, लवप्रीत सिंह लवली दुबई में नौकरी करता था. उसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती अमेरिका की रहने वाली स्टीवट से हो गई. दोनों की दोस्‍ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई.

पढ़ें: Sand Mining Case: पूर्व सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

लवप्रीत के कहने पर स्टीवट ने अमेरिका से भारत की उड़ान भरी. वह कपूरथला के गांव फत्तूढींगा आई, जहां 28 मार्च को गांव के गुरुद्वारा साहिब में सिख रीति-रिवाज से लवप्रीत से ब्‍याह रचाया. अब अमेरिकी लड़की लवप्रीत के घर में रह रही है. लवप्रीत ने कहा कि दोनों को भाषा की समस्या है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. स्टीवर्ट ने कहा कि यूएसए से भारत आने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्यार तक पहुंचने के लिए उन्होंने सात समंदर पार किए.

कपूरथला: कपूरथला के फतुढिंगा गांव के लवप्रीत सिंह लवली के परिजनों ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन कोई अमेरिकन उनकी बहू बनेगी. लेकिन लवप्रीत की किस्मत में स्टीवर्ट का साथ लिखा था सो दोनों शादी के बंधन में बंध गए. लवप्रीत सिंह लवली के करीबियों ने बताया कि, लवप्रीत सिंह लवली दुबई में नौकरी करता था. उसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती अमेरिका की रहने वाली स्टीवट से हो गई. दोनों की दोस्‍ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई.

पढ़ें: Sand Mining Case: पूर्व सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

लवप्रीत के कहने पर स्टीवट ने अमेरिका से भारत की उड़ान भरी. वह कपूरथला के गांव फत्तूढींगा आई, जहां 28 मार्च को गांव के गुरुद्वारा साहिब में सिख रीति-रिवाज से लवप्रीत से ब्‍याह रचाया. अब अमेरिकी लड़की लवप्रीत के घर में रह रही है. लवप्रीत ने कहा कि दोनों को भाषा की समस्या है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. स्टीवर्ट ने कहा कि यूएसए से भारत आने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्यार तक पहुंचने के लिए उन्होंने सात समंदर पार किए.

Last Updated : Apr 5, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.