ETV Bharat / bharat

अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना अद्भुत व जीवन बदलने वाला अनुभव : शिरिषा बांदला - शिरिषा बांदला

भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री शिरिषा बांदला का कहना है कि वर्जिन गैलेक्टिक की पहली पूर्ण चालक दल वाली सफल परीक्षण उड़ान में उनकी पहली यात्रा के दौरान अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना एक अद्भुत और जीवन बदलने वाला अनुभव था.

A wonderful
A wonderful
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 4:41 PM IST

ह्यूस्टन : एरोनॉटिकल इंजीनियर बांदला (34) रविवार को अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गईं. जब उन्होंने अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत से ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन के साथ वर्जिन गैलेक्टिक की अंतरिक्ष के लिए पहली पूर्ण चालक दल वाली सफल परीक्षण उड़ान भरी.

न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष यान की उड़ान में ब्रैनसन, बांदला के साथ पांच और लोग करीब 53 मील की ऊंचाई (88 किलोमीटर) पर अंतरिक्ष के छोर पर पहुंचे. वहां तीन से चार मिनट तक भारहीनता महसूस करने और धरती का नजारा देखने के बाद वापस लौट आए थे.

बांदला ने कहा कि लगता है कि मैं अभी वहीं हूं लेकिन यहां आकर बहुत खुशी हुई. मैं अद्भुत से बेहतर शब्द के बारे में सोचने की कोशिश कर रही थी लेकिन यही एकमात्र शब्द है जो मेरे दिमाग में आ सकता है. पृथ्वी का दृश्य देखना जीवन बदलने जैसा है. अंतरिक्ष की यात्रा करना वास्तव में अद्भुत है.

उन्होंने इस पल को भावुक करने वाला बताते हुए कहा कि मैं बचपन से ही अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रही थी और सचमुच यह एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि मैं एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी लेकिन मैं नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) में नहीं जा सकी. मैंने अंतरिक्ष में जाने के लिए एक बहुत ही अपरंपरागत तरीका अपनाया और मुझे विश्वास है कि बहुत सारे लोग इसका अनुभव करने जा रहे हैं और इसलिए हम यहां हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह अमीर लोगों के लिए सिर्फ एक आनंद की सवारी थी. उन्होंने कहा कि वर्जिन गेलेक्टिक का निर्माण होते ही यह वीएसएस यूनिटी की अंतरिक्ष की सवारी बन गई. लेकिन दो और अंतरिक्ष यान का निर्माण हो रहा हैं और हमें उम्मीद है कि लागत में कमी आएगी.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जन्मीं बांदला चार साल की उम्र में अमेरिका चली गईं थी और 2011 में उन्होंने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स से विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने 2015 में जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री पूरी की. बांदला नासा के लिए एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थीं लेकिन आंखों की कमजोर रोशनी के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं.

यह भी पढ़ें-Twitter ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के हैंडल से ब्लू टिक हटाया, इन शख्सियतों संग भी हुआ है ऐसा

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद शिरिषा बांदला अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गईं है. विंग कमांडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं. भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट ने सोवियत इंटरकॉसमोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 3 अप्रैल 1984 को सोयुज टी -11 पर उड़ान भरी थी.

हमेशा आसमान में उड़ने का सपना देखती थी

न्यू मैक्सिको से 34 वर्षीय एरोनॉटिकल इंजीनियर बांदला ने वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान टू यूनिटी में ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन और चार अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष के छोर पर पहुंचीं. शिरिषा के दादा बांदला रागैया ने कहा कि बचपन में उसकी नजर हमेशा आसमान में रहती और वह तारों, हवाई जहाज और अंतरिक्ष की तरफ बेहद उत्सुकता से देखती रहती. उसका जुनून ऐसा था कि अंतत: वह अंतरिक्ष में गई और यह उसके लिए बेहद बड़ी उपलब्धि है. जब वह छोटी थी तो रागैया हैदराबाद (अविभाजित आंध्र प्रदेश में) उसकी देखभाल करते थे क्योंकि उसके माता-पिता अमेरिका में बस गए थे. कुछ समय के लिये वह आंध्र प्रदेश के चिराला में अपने नाना-नानी के घर उनके साथ भी रही. रागैया ने फोन पर बताया कि हम बहुत खुश हैं कि उसका सपना और काफी समय की इच्छा पूरी हुई. यह एक महान उपलब्धि है और हमें उस पर गर्व है.

यह भी पढ़ें-एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतवंशी महिला बनीं

अंतरिक्ष में जाने वाली तेलुगु मूल की पहली महिला शिरिषा जब चार साल की थी तब अपनी बड़ी बहन प्रत्यूषा के साथ माता-पिता के साथ रहने अमेरिका चली गई थी. शिरिषा के पिता मुरलीधर अपने पिता की तरह एक कृषि वैज्ञानिक हैं और अब वह नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में पदस्थ हैं. उन्होंने टिप्पणी की, हम बहुत खुश हैं कि अंतरिक्ष के लिये वर्जिन गैलेक्टिक की उड़ान सफल रही. मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं. इसबीच आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बांदला को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.

(पीटीआई-भाषा)

ह्यूस्टन : एरोनॉटिकल इंजीनियर बांदला (34) रविवार को अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गईं. जब उन्होंने अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत से ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन के साथ वर्जिन गैलेक्टिक की अंतरिक्ष के लिए पहली पूर्ण चालक दल वाली सफल परीक्षण उड़ान भरी.

न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष यान की उड़ान में ब्रैनसन, बांदला के साथ पांच और लोग करीब 53 मील की ऊंचाई (88 किलोमीटर) पर अंतरिक्ष के छोर पर पहुंचे. वहां तीन से चार मिनट तक भारहीनता महसूस करने और धरती का नजारा देखने के बाद वापस लौट आए थे.

बांदला ने कहा कि लगता है कि मैं अभी वहीं हूं लेकिन यहां आकर बहुत खुशी हुई. मैं अद्भुत से बेहतर शब्द के बारे में सोचने की कोशिश कर रही थी लेकिन यही एकमात्र शब्द है जो मेरे दिमाग में आ सकता है. पृथ्वी का दृश्य देखना जीवन बदलने जैसा है. अंतरिक्ष की यात्रा करना वास्तव में अद्भुत है.

उन्होंने इस पल को भावुक करने वाला बताते हुए कहा कि मैं बचपन से ही अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रही थी और सचमुच यह एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि मैं एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी लेकिन मैं नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) में नहीं जा सकी. मैंने अंतरिक्ष में जाने के लिए एक बहुत ही अपरंपरागत तरीका अपनाया और मुझे विश्वास है कि बहुत सारे लोग इसका अनुभव करने जा रहे हैं और इसलिए हम यहां हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह अमीर लोगों के लिए सिर्फ एक आनंद की सवारी थी. उन्होंने कहा कि वर्जिन गेलेक्टिक का निर्माण होते ही यह वीएसएस यूनिटी की अंतरिक्ष की सवारी बन गई. लेकिन दो और अंतरिक्ष यान का निर्माण हो रहा हैं और हमें उम्मीद है कि लागत में कमी आएगी.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जन्मीं बांदला चार साल की उम्र में अमेरिका चली गईं थी और 2011 में उन्होंने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स से विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने 2015 में जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री पूरी की. बांदला नासा के लिए एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थीं लेकिन आंखों की कमजोर रोशनी के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं.

यह भी पढ़ें-Twitter ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के हैंडल से ब्लू टिक हटाया, इन शख्सियतों संग भी हुआ है ऐसा

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद शिरिषा बांदला अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गईं है. विंग कमांडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं. भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट ने सोवियत इंटरकॉसमोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 3 अप्रैल 1984 को सोयुज टी -11 पर उड़ान भरी थी.

हमेशा आसमान में उड़ने का सपना देखती थी

न्यू मैक्सिको से 34 वर्षीय एरोनॉटिकल इंजीनियर बांदला ने वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान टू यूनिटी में ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन और चार अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष के छोर पर पहुंचीं. शिरिषा के दादा बांदला रागैया ने कहा कि बचपन में उसकी नजर हमेशा आसमान में रहती और वह तारों, हवाई जहाज और अंतरिक्ष की तरफ बेहद उत्सुकता से देखती रहती. उसका जुनून ऐसा था कि अंतत: वह अंतरिक्ष में गई और यह उसके लिए बेहद बड़ी उपलब्धि है. जब वह छोटी थी तो रागैया हैदराबाद (अविभाजित आंध्र प्रदेश में) उसकी देखभाल करते थे क्योंकि उसके माता-पिता अमेरिका में बस गए थे. कुछ समय के लिये वह आंध्र प्रदेश के चिराला में अपने नाना-नानी के घर उनके साथ भी रही. रागैया ने फोन पर बताया कि हम बहुत खुश हैं कि उसका सपना और काफी समय की इच्छा पूरी हुई. यह एक महान उपलब्धि है और हमें उस पर गर्व है.

यह भी पढ़ें-एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतवंशी महिला बनीं

अंतरिक्ष में जाने वाली तेलुगु मूल की पहली महिला शिरिषा जब चार साल की थी तब अपनी बड़ी बहन प्रत्यूषा के साथ माता-पिता के साथ रहने अमेरिका चली गई थी. शिरिषा के पिता मुरलीधर अपने पिता की तरह एक कृषि वैज्ञानिक हैं और अब वह नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में पदस्थ हैं. उन्होंने टिप्पणी की, हम बहुत खुश हैं कि अंतरिक्ष के लिये वर्जिन गैलेक्टिक की उड़ान सफल रही. मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं. इसबीच आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बांदला को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 12, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.