जम्मू/अनंतनाग: कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालटाल और पहलगाम, दोनों ही मार्गों पर यात्रा स्थगित कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा, 'यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी श्रद्धालु को आज सुबह गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है.' उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण श्रद्धालुओं की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई. वहीं दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम इलाके में बेस कैंप के अंदर एक तीर्थयात्री मृत पाया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले तड़के करीब पौने चार बजे 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था. श्रद्धालु यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 247 वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी की तरफ बढ़े थे.
-
#WATCH | Morning aarti performed at Shri Amarnath Cave Shrine in Jammu & Kashmir, earlier today.
— ANI (@ANI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video source: Shri Amarnath Ji Shrine Board) pic.twitter.com/p1M4xGAixz
">#WATCH | Morning aarti performed at Shri Amarnath Cave Shrine in Jammu & Kashmir, earlier today.
— ANI (@ANI) July 7, 2023
(Video source: Shri Amarnath Ji Shrine Board) pic.twitter.com/p1M4xGAixz#WATCH | Morning aarti performed at Shri Amarnath Cave Shrine in Jammu & Kashmir, earlier today.
— ANI (@ANI) July 7, 2023
(Video source: Shri Amarnath Ji Shrine Board) pic.twitter.com/p1M4xGAixz
अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम जा रहे 153 वाहनों के काफिले में 4,600 तीर्थयात्री सवार थे, जबकि 2,410 तीर्थयात्रियों को लेकर 94 वाहनों का एक और काफिला तड़के पौने चार बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ. इस साल 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू से लेकर अब तक कुल 43,833 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की संख्या 84,000 से अधिक हो गई है.
पढ़ें: Amarnath Yatra 2023 : अमरनाथ तीर्थयात्रा के पहले 5 दिनों में 67,000 से अधिक भक्तों ने दर्शन किए
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल स्थित दोनों मार्गों से शुरू हुई. यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है. पूरी यात्रा की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से की जा रही है. तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी विभाग आईसीसीसी से निगरानी करते हैं और अपने कर्मचारियों को सूचना भेजते हैं.
अमरनाथ यात्री अनंतनाग के पहलगाम बेस कैंप में मृत मिला
वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2023 के बीच, शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम इलाके में बेस कैंप के अंदर एक तीर्थयात्री रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया, सूत्रों ने कहा कि मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के मोही अल्दी नगर निवासी जमादार सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह के रूप में की गयी है. मृतक तीर्थयात्री का आईडी नंबर 565830 है और उनकी उम्र करीब 68 साल बताई जा रही है. बताया जाता है कि उक्त यात्री बेस कैंप पंजतारनी में रुका हुआ था, लेकिन वह शुक्रवार सुबह मृत पाया गया. उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)