गांदरबल : बाबा अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर की 43 दिन लंबी यात्रा 30 जून को शुरू होने वाली. उससे पहले ही बाबा बर्फानी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि इस वर्ष अमरनाथ गुफा का शिवलिंग कई फीट लंबा है, जो हाल के वर्षों में सबसे ऊंचा माना जा रहा है. अमरनाथ गुफा में स्थित शिवलिंग को बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है.
अमरनाथ गुफा शिव के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक केंद्रों में से एक है. इस गुफा में बर्फ से प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बना है. हर साल श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी. उधर, वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने में एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है, ऐसे में अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों के लिए 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा और अन्य प्रबंध की समीक्षा की.
जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने जम्मू से बनिहाल तक 20 सुरक्षा वाहनों के एक काफिले का नेतृत्व किया. अधिकारी के अनुसार यह यात्रा की सुरक्षा के लिए किया गया 'अभ्यास' था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने तीर्थयात्रा के लिए जम्मू, उधमपुर और रामबन जिलों द्वारा की गई सुरक्षा सहित सभी इंतजामों की समीक्षा की.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कठुआ में अमरनाथ यात्रियों के लिए 20 आवास केंद्र स्थापित