नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh New Party) के जल्द ही नई पार्टी बनाने के एलान के एक दिन बाद भाजपा ने उनकी तारीफ की है. भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को देशभक्त बताया है.
दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) का कहना है कि अमरिंदर सिंह एक देशभक्त हैं. भाजपा उन लोगों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है जो देश के हितों को पहले रखते हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा था कि वह जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और उम्मीद है कि अगर किसानों का मुद्दा उनके हित में सुलझाया जाता है तो वह भाजपा के साथ सीट समझौता कर लेंगे.
भाजपा महासचिव और पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इस पर बुधवार को कहा कि 'उन्होंने किसानों के मुद्दों के बारे में बात की. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. अगर समय आता है, तो दोनों एक साथ बैठकर किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि जहां तक आंदोलन का सवाल है, यह राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा, 'हमारा मुख्य एजेंडा राष्ट्रवाद और देश को पहले रखना है. वे सभी पार्टियां जो इस एजेंडे पर हमारे साथ गठबंधन करना चाहती हैं, उनका स्वागत है.'
भाजपा नेता ने कहा, अमरिंदर सिंह कभी एक सैनिक थे और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उनके रुख की प्रशंसा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि '... वह (अमरिंदर सिंह) एक सैनिक थे, वह देश के लिए खतरों और इसे कैसे सुरक्षित किया जाता है इसके बारे में जानते हैं. वह देशभक्त हैं.' गौतम ने कहा राष्ट्रवादी भाजपा के लिए 'अछूत' नहीं हैं. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अक्सर पंजाब के सामाजिक मुद्दों पर सिंह की आलोचना करती रही है. हालांकि गौतम ने संकेत दिया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है क्योंकि 'अमरिंदर सिंह को अभी भी अपनी पार्टी बनाने और अपने विचार रखने की जरूरत है.'
पढ़ें- नई पार्टी बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किसानों का मुद्दा सुलझा तो बीजेपी से गठबंधन के भी संकेत
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने 22 सितंबर को कहा था कि वह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए वो कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.
कैप्टन ने कहा था कि आगामी विधान सभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा हुए तो उनके खिलाफ अपना मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा और सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा हैं. इस्तीफा देने के बाद सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी.
(पीटीआई)