अमरावती : तीन राजधानियों के मुद्दे को लेकर अमरावती के किसानों का प्रदर्शन 400वें दिन में प्रवेश कर गया. बुधवार को किसानों ने बड़ी रैली निकाली. रैली सुबह टुल्लुरु से शुरु होकर पेदापरिमी, नेकल्लू, अनंतवरम, वडलामनु, हरिश्चंद्रपुरम, बोरुपालम, डोंडापडू और अबबरजुपलेम होकर गुजरी.
रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया और किसानों के संघर्ष के लिए समर्थन व्यक्त किया. किसानों ने कहा है कि सरकार ने अमरावती से राजधानी हटाने के लिए कई झूठे आरोप लगाए हैं.
पूर्व विधायक श्रवणकुमार ने कहा कि सरकार का 'इनसाइडर ट्रेडिंग' वाला बयान उच्च न्यायालय के फैसले से झूठा साबित हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय को कुर्नूल से स्थानांतरित करने का मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें-10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 22 जनवरी को
किसानों ने कहा कि जब तक सरकार ये घोषणा नहीं करती कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.