ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:20 PM IST

Updated : May 12, 2021, 6:33 AM IST

देश के कई राज्यों में लगा 'लॉकडाउन', पिछले साल की यादें हुई ताजा. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए देश के करीब-करीब हर राज्य ने लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी हैं. देश में इस वक्त ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां पाबंदी ना लगाई गई हो ऐसे में बीते साल के लॉकडाउन की यादें ताजा हो रही हैं जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लगभग पूरे देश में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. इस वक्त ऐसा कोई राज्य नहीं जिसने कोरोना संक्रमण के चेन को तोजने के लिए पाबंदियां ना लगायी हों. कई राज्यों से आई तस्वीरें 2020 में लगे लॉकडाउन की याद दिला रही हैं. लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने नहीं बल्कि राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि किसी ने लॉकडाउन कहा तो किसी ने कोविड कर्फ्यु का नाम दिया है. इसलिये यहां यह कहना गलत नहीे होगा की नाम अनेक पर उद्देश्य एक हैं.

कहीं लॉकडाउन, कहीं कर्फ्यू जैसी पाबंदियां

कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए अधिकतर राज्यों ने पाबंदियां लगाई हैं. ये पाबंदियां कहीं लॉकडाउन जैसी हैं तो कहीं कर्फ्यू जैसी, जिसके तहत कुछ राज्यों ने जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी पर पाबंदी लगा दी है तो कुछ ने कर्फ्यू लगाकर कुछ घंटों की राहत दी है. कई राज्यों ने शादी विवाह जैसे समारोह पर भी रोक लगा दी है तो कईयों ने इस तरह के समारोह के लिए पाबंदियां कड़ी कर दी हैं. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां सिर्फ नाइट कर्फ्यू या वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है या फिर सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों या इलाकों में लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं.

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3876 लोगों की मौत हुई है. बीते करीब एक महीने से रोजाना औसतन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मई महीने की शुरुआत में तो ये आंकड़ा 4 लाख को भी पार कर गया था.

देश में इस वक्त कुल 37,13,221 एक्टिव केस हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 30 लाख के करीब पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से अब तक 2,49,992 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्यों ने लगाई पाबंदियां

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया है. जो फिलहाल 17 मई तक बढ़ाया गया है. फिलहाल दिल्ली में मेट्रो सेवा भी बंद है, यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.

उत्तर प्रदेश: देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू को फिलहाल 17 मई तक बढ़ाया गया है. यहां भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

बिहार: नीतीश सरकार ने भी 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे. होम डिलिवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है.

झारखंड : झारखंड में 22 अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. जिन्हें राज्य सरकार ने फिलहाल 13 मई तक बढ़ाया है.

हरियाणा: प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं.

राजस्थान: राज्यसरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद 6 मई को फैसला लिया था कि 10 मई से 24 मई तक राजस्थान में लॉकडाउन रहेगा. विवाह स्थलों या होटलों में विवाह नहीं होंगे. सामूहिक भोज पर भी पाबंदी रहेगी.

हिमाचल प्रदेश: पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण तेजी से फैला जिसके बाद सरकार ने राज्य में 16 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है.

उत्तराखंड: राज्य में कोरोना के मामलों के साथ मौत के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने 18 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है.

जम्मू-कश्मीर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में भी 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी.

इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. किसी भी तरह के जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया गया है..

ओडिशा: ओडिशा में 5 मई से 2 हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. जो 19 मई तक चलेगा.

मध्य प्रदेश: प्रदेश में 15 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है.

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाया गया है. किराना दुकानें, पेट्रोल पंप, डाक सेवाएं आदि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

महाराष्ट्र: कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था जिसकी पाबंदियां फिलहाल 15 मई तक जारी रहेंगी.

कर्नाटक: महाराष्ट्र के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से ही सामने आए. संक्रमण को देखते हुए येदियुरप्पा सरकार ने 10 मई से 14 दिन का लॉकडाउन लगाया है जो 24 मई तक जारी रहेगा.

केरल: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केरल में भी मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य सरकार ने फिलहाल 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई है जिसमें जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी.

आंध्र प्रदेश: पिछले दिनों आंध्र प्रदेश से नया वेरिएंट मिलने की खबरें सामने आई थी. फिलहाल सरकार ने 18 मई तक राज्य में पाबंदियां लगाई हैं.

तेलंगाना: राज्य में 12 से 21 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों को सुबह 6 से 10 बजे तक 4 घंटे की छूट दी जाएगी.

तमिलनाडु: राज्य में नई सरकार बनने के बाद स्टालिन सरकार ने प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया.

गोवा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोवा में भी 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. यहां दुकानें एक तय समय के लिए खुलेंगी बाकी सिर्फ चिकित्सा सेवाओं को ही छूट दी गई है.

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.

नागालैंड: नागालैंड में भी पाबंदियों को बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने आंशिक लॉकडाउन का फैसला लिया है. यहां 14 मई से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है.

मिजोरम: प्रेदश सरकार ने 10 मई से राज्य में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. जिसके तहत 17 मई सुबह चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा और राजधानी तथा जिला मुख्यालय कस्बों में किसी भी निवासी को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी

सिक्किम: 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी जारी रहेगी, प्रदेश सरकार ने 6 मई को किया था 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान.

इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसी आंशिक पाबंदियां

देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं. इन राज्यों ने कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू या फिर उस शहर या क्षेत्र विशेष में पाबंदियां लगाई हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

गुजरात: गुजरात में लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है लेकिन प्रदेश में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जबकि कई शहरों में दिन में भी पाबंदियां लागू रहेंगी.

पंजाब: राज्य में 15 मई तक वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के साथ पाबंदियां लगाई गई हैं.

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में गैर-जरूरी दुकानें, पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान आदि तो बंद रहेंगे लेकिन लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं रहेगी, लोग अपनी गाड़ियों में बाहर निकल सकेंगे. शहर में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगा.

असम: प्रदेश की नई सरकार जल्द ही प्रदेश में पाबंदियों पर आगामी फैसला ले सकती हैं. फिलहाल असम में नाइट कर्फ्यू लागू है.

अरुणाचल प्रदेश: प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा लेकिन राजधानी ईटानगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

मणिपुर: सात जिलों में 17 मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा जबकि बाकी जिलों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा.

कुल मिलाकर देश के हर राज्य में किसी ना किसी तरह की पाबंदी जारी है ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके. सरकारों द्वारा भले ये पाबंदियां तय समय सीमा के लिए लगाई हैं लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इन्हें आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लगभग पूरे देश में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. इस वक्त ऐसा कोई राज्य नहीं जिसने कोरोना संक्रमण के चेन को तोजने के लिए पाबंदियां ना लगायी हों. कई राज्यों से आई तस्वीरें 2020 में लगे लॉकडाउन की याद दिला रही हैं. लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने नहीं बल्कि राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि किसी ने लॉकडाउन कहा तो किसी ने कोविड कर्फ्यु का नाम दिया है. इसलिये यहां यह कहना गलत नहीे होगा की नाम अनेक पर उद्देश्य एक हैं.

कहीं लॉकडाउन, कहीं कर्फ्यू जैसी पाबंदियां

कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए अधिकतर राज्यों ने पाबंदियां लगाई हैं. ये पाबंदियां कहीं लॉकडाउन जैसी हैं तो कहीं कर्फ्यू जैसी, जिसके तहत कुछ राज्यों ने जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी पर पाबंदी लगा दी है तो कुछ ने कर्फ्यू लगाकर कुछ घंटों की राहत दी है. कई राज्यों ने शादी विवाह जैसे समारोह पर भी रोक लगा दी है तो कईयों ने इस तरह के समारोह के लिए पाबंदियां कड़ी कर दी हैं. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां सिर्फ नाइट कर्फ्यू या वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है या फिर सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों या इलाकों में लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं.

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3876 लोगों की मौत हुई है. बीते करीब एक महीने से रोजाना औसतन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मई महीने की शुरुआत में तो ये आंकड़ा 4 लाख को भी पार कर गया था.

देश में इस वक्त कुल 37,13,221 एक्टिव केस हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 30 लाख के करीब पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से अब तक 2,49,992 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्यों ने लगाई पाबंदियां

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया है. जो फिलहाल 17 मई तक बढ़ाया गया है. फिलहाल दिल्ली में मेट्रो सेवा भी बंद है, यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.

उत्तर प्रदेश: देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू को फिलहाल 17 मई तक बढ़ाया गया है. यहां भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

बिहार: नीतीश सरकार ने भी 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे. होम डिलिवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है.

झारखंड : झारखंड में 22 अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. जिन्हें राज्य सरकार ने फिलहाल 13 मई तक बढ़ाया है.

हरियाणा: प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं.

राजस्थान: राज्यसरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद 6 मई को फैसला लिया था कि 10 मई से 24 मई तक राजस्थान में लॉकडाउन रहेगा. विवाह स्थलों या होटलों में विवाह नहीं होंगे. सामूहिक भोज पर भी पाबंदी रहेगी.

हिमाचल प्रदेश: पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण तेजी से फैला जिसके बाद सरकार ने राज्य में 16 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है.

उत्तराखंड: राज्य में कोरोना के मामलों के साथ मौत के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने 18 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है.

जम्मू-कश्मीर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में भी 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी.

इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. किसी भी तरह के जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया गया है..

ओडिशा: ओडिशा में 5 मई से 2 हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. जो 19 मई तक चलेगा.

मध्य प्रदेश: प्रदेश में 15 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है.

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाया गया है. किराना दुकानें, पेट्रोल पंप, डाक सेवाएं आदि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

महाराष्ट्र: कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था जिसकी पाबंदियां फिलहाल 15 मई तक जारी रहेंगी.

कर्नाटक: महाराष्ट्र के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से ही सामने आए. संक्रमण को देखते हुए येदियुरप्पा सरकार ने 10 मई से 14 दिन का लॉकडाउन लगाया है जो 24 मई तक जारी रहेगा.

केरल: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केरल में भी मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य सरकार ने फिलहाल 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई है जिसमें जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी.

आंध्र प्रदेश: पिछले दिनों आंध्र प्रदेश से नया वेरिएंट मिलने की खबरें सामने आई थी. फिलहाल सरकार ने 18 मई तक राज्य में पाबंदियां लगाई हैं.

तेलंगाना: राज्य में 12 से 21 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों को सुबह 6 से 10 बजे तक 4 घंटे की छूट दी जाएगी.

तमिलनाडु: राज्य में नई सरकार बनने के बाद स्टालिन सरकार ने प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया.

गोवा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोवा में भी 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. यहां दुकानें एक तय समय के लिए खुलेंगी बाकी सिर्फ चिकित्सा सेवाओं को ही छूट दी गई है.

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.

नागालैंड: नागालैंड में भी पाबंदियों को बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने आंशिक लॉकडाउन का फैसला लिया है. यहां 14 मई से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है.

मिजोरम: प्रेदश सरकार ने 10 मई से राज्य में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. जिसके तहत 17 मई सुबह चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा और राजधानी तथा जिला मुख्यालय कस्बों में किसी भी निवासी को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी

सिक्किम: 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी जारी रहेगी, प्रदेश सरकार ने 6 मई को किया था 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान.

इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
इन राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसी आंशिक पाबंदियां

देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं. इन राज्यों ने कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू या फिर उस शहर या क्षेत्र विशेष में पाबंदियां लगाई हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

गुजरात: गुजरात में लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है लेकिन प्रदेश में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जबकि कई शहरों में दिन में भी पाबंदियां लागू रहेंगी.

पंजाब: राज्य में 15 मई तक वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के साथ पाबंदियां लगाई गई हैं.

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में गैर-जरूरी दुकानें, पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान आदि तो बंद रहेंगे लेकिन लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं रहेगी, लोग अपनी गाड़ियों में बाहर निकल सकेंगे. शहर में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगा.

असम: प्रदेश की नई सरकार जल्द ही प्रदेश में पाबंदियों पर आगामी फैसला ले सकती हैं. फिलहाल असम में नाइट कर्फ्यू लागू है.

अरुणाचल प्रदेश: प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा लेकिन राजधानी ईटानगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

मणिपुर: सात जिलों में 17 मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा जबकि बाकी जिलों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा.

कुल मिलाकर देश के हर राज्य में किसी ना किसी तरह की पाबंदी जारी है ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके. सरकारों द्वारा भले ये पाबंदियां तय समय सीमा के लिए लगाई हैं लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इन्हें आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

Last Updated : May 12, 2021, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.