मंगलुरु : 'अल्लाह' शब्द मुसलमानों के लिए पवित्र है. यह ही अरबी शब्द एक मछली पर लिखा दिखाई दिया है. इस मछली को ऑस्कर कहा जाता है. मछली पूर्व विधान परिषद के सदस्य केएस मोहम्मद मसूद के घर के एक्वेरियम में पाई गई है.
दो साल तक यह मछली उनके घर के मुख्य द्वार के पास मछलीघर में थी, लेकिन न तो मसूद और न ही उनके परिवार के सदस्यों ने इस पर ध्यान दिया.
चार दिन पहले प्लंबर काम के लिए आए एक प्लंबर ने 'अल्लाह' शब्द पर गौर किया जो अरबी भाषा में था.
जब उन्होंने मछली का निरीक्षण किया, तो उन्होंने मछली के दोनों ओर अल्लाह शब्द देखा. उन्होंने मौलवी से पूछकर भी इसकी पुष्टि की.
पढ़ें - कर्नाटक : हनीट्रैप में फंसे बेंगलुरु में एक युवक ने की आत्महत्या
मछली पर अल्लाह लिखा देख वे आश्चर्यचकित भी हुए.