नई दिल्ली : सेना के तीनों अंगों के प्रमुख मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात करके उन्हें अग्निपथ योजना और इसके क्रियान्वयन की जानकारी दे सकते हैं. सेना में भर्ती की इस नई योजना के विरोध में कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच यह बैठक हो सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के तीनों अंगों के प्रमुख प्रधानमंत्री को इस योजना के क्रियान्वयन के विभिन्न पक्षों की जानकारी दे सकते हैं.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व
प्रधानमंत्री और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के बीच बैठक के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी जिसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.