ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, बाजारों में चला तलाशी अभियान - दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी दिल्ली पुलिस को एक अलर्ट जारी किया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें जल्द दिल्ली में हमला करने की बात कही गई है.

terrorist attack Alert issued in delhi
दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी दिल्ली पुलिस को एक अलर्ट(terrorist attack alert in delhi) जारी किया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें दिल्ली में जल्द हमला करने की बात कही गई है. यूपी पुलिस से मिली जानकारी के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और सभी प्रमुख बाजारों में छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार राजधानी में दो बार आईईडी मिल चुके हैं, जिसके बाद से आतंकी फरार चल रहे हैं. वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक मेल आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की तरफ से मिला है. इसमें बताया गया है कि वह दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देंगे. यह हमला किसी बाजार में अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद यूपी पुलिस ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ साझा की है. स्पेशल सेल ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है और खासतौर से सभी बाजारों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छानबीन करने के निर्देश दिए हैं.

terror attack alert in delhi  terrorist attack Alert issued in delhi
दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर मंगलवार को सरोजनी नगर मार्केट में पुलिस टीम ने जांच अभियान चलाया. यहां पर सभी जगह छानबीन कर यह देखा गया कि वहां पर कोई संदिग्ध सामान न हो. इस दौरान बाजार को कुछ समय के लिए बंद भी करवाया गया. पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले का पता करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही ई-मेल में भेजे गए कंटेंट को लेकर भी पुलिस अलर्ट है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश ATS को बड़ी कामयाबी, भोपाल से पकड़े 6 संदिग्ध आतंकवादी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल ही में भोपाल में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. उसने खुलासा किया है कि भारत के 9 राज्यों में आतंकी हमले का खतरा है. यहां पर आतंकी सक्रिय हैं और किसी भी समय वह हमले को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाके में अलर्ट रहें.

नई दिल्ली: राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी दिल्ली पुलिस को एक अलर्ट(terrorist attack alert in delhi) जारी किया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें दिल्ली में जल्द हमला करने की बात कही गई है. यूपी पुलिस से मिली जानकारी के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और सभी प्रमुख बाजारों में छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार राजधानी में दो बार आईईडी मिल चुके हैं, जिसके बाद से आतंकी फरार चल रहे हैं. वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक मेल आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की तरफ से मिला है. इसमें बताया गया है कि वह दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देंगे. यह हमला किसी बाजार में अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद यूपी पुलिस ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ साझा की है. स्पेशल सेल ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है और खासतौर से सभी बाजारों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छानबीन करने के निर्देश दिए हैं.

terror attack alert in delhi  terrorist attack Alert issued in delhi
दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर मंगलवार को सरोजनी नगर मार्केट में पुलिस टीम ने जांच अभियान चलाया. यहां पर सभी जगह छानबीन कर यह देखा गया कि वहां पर कोई संदिग्ध सामान न हो. इस दौरान बाजार को कुछ समय के लिए बंद भी करवाया गया. पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले का पता करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही ई-मेल में भेजे गए कंटेंट को लेकर भी पुलिस अलर्ट है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश ATS को बड़ी कामयाबी, भोपाल से पकड़े 6 संदिग्ध आतंकवादी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल ही में भोपाल में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. उसने खुलासा किया है कि भारत के 9 राज्यों में आतंकी हमले का खतरा है. यहां पर आतंकी सक्रिय हैं और किसी भी समय वह हमले को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाके में अलर्ट रहें.

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.