राजकोट: गुजरात के राजकोट शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान सरेआम विदेशी शराब पिलाई जा रही है. लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह शहर के भक्तिनगर इलाके की घटना है, जहां एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था.
इस शादी समारोह के बीच घर में आए मेहमानों ने शराब की बोतलें निकालना शुरू कर दिया और डीजे में बज रहे गानों की धुनों पर नाचते हुए शराब का सेवन करने लगे. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कैद हो गया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि गुजरात पुलिस राज्य में शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है और ट्रक के ट्रक विदेशी शराब को जब्त कर रही है.
लेकिन अब एक शादी समारोह में विदेशी शराब को परोसे जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के इस अभियान पर सवालिया निशान लग गया है. हालांकि पुलिस ने वीडियो के सामने आने के तुरंत बाद तेजी दिखाई और मामले में कड़ी कार्रवाई की है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार राजकोट पुलिस आयुक्त कार्यालय में कार्यरत पीएसआई बृजेंद्र सिंह चौहान नशे की हालत में मिले. मामला पुलिस के संज्ञान में आया और उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया.
पढ़ें: Congress gheraos ED office: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
यह बात भी सामने आई है कि इस पुलिसकर्मी द्वारा मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की गई. यह पूरा मामला प्रद्युम्ननगर पुलिस तक पहुंचा है, लेकिन अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि पुलिसकर्मी आयुक्त कार्यालय में नशे की हालत में ड्यूटी कर रहा है. जनकारी के अनुसार शादी समारोह में शराब पीकर सरेआम नाचने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान हरिन अरविंद भाई परमार, प्रतीक अरविंद भाई परमार, धवल मगन भाई मारू, गतिओ, मयूर भरवाड़, धर्मेश आसूडो और अजय उर्फ जबरो के तौर पर हुई है. पुलिस की माने तो एक आरोपी अभी फरार है.