ETV Bharat / bharat

अक्षरधाम अटैक का मास्टरमाइंड फरहतुल्ला गौरी 'पाक' से चला रहा जिहाद की कोचिंग, आतंकी शाहनवाज का बड़ा खुलासा - आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज

Suspected Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ा है. पुलिस जांच में पता चला कि अक्षरधाम अटैक का मास्टरमाइंड फरहतुल्ला गौरी सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर युवाओं को भड़काता है.

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज और उसके दो साथियों मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला कि ये पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर आतंकी फरहतुल्ला गौरी के निर्देश पर काम कर रहे थे.

वह पाकिस्तान में बैठकर आईएसआईएस के नाम पर भारत में युवाओं को ऑनलाइन जिहाद के लिए तैयार कर रहा है. वह कई वर्षों से भारत में बड़ी तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले भी उसके कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं. फरहतुल्ला गौरी 30 साल से आतंकी गतिविधियों में शामिल है.

अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में शामिल था फरहतुल्ला: फरहतुल्ला गौरी गुजरात में 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में शामिल था. इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस वर्ष गौरी ने हैदराबाद में एसटीएफ कार्यालय में आत्मघाती हमला करवाया था. हैदराबाद के कुर्मागुड़ा का रहने वाला गौरी 1994 में सउदी अरब गया फिर वहां से वह 2015 में पाकिस्तान गया और लश्कर-ए-तैयबा व जैश ए मोहम्मद का प्रमुख सदस्य बन गया. वह यूट्यूब पर अपने वीडियो डालकर भारत में नौजवानों को भड़काता है.

बता दें, आतंकी शहनवाज जैतपुर में स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में रह रहा था. पुलिस जांच में पता चला कि शहनवाज बिना पुलिस सत्यापन के यहां पर रह रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में मकान के मालिक से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि जिन तीन आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन पर एनआईए ने तीन-तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें:

  1. जैतपुर इलाके में रहता था स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शाहनवाज
  2. ऑनलाइन भर्ती के जरिए आईएसआईएस में शामिल हुए थे तीन आतंकी, NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी सहित तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज और उसके दो साथियों मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला कि ये पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर आतंकी फरहतुल्ला गौरी के निर्देश पर काम कर रहे थे.

वह पाकिस्तान में बैठकर आईएसआईएस के नाम पर भारत में युवाओं को ऑनलाइन जिहाद के लिए तैयार कर रहा है. वह कई वर्षों से भारत में बड़ी तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले भी उसके कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं. फरहतुल्ला गौरी 30 साल से आतंकी गतिविधियों में शामिल है.

अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में शामिल था फरहतुल्ला: फरहतुल्ला गौरी गुजरात में 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में शामिल था. इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस वर्ष गौरी ने हैदराबाद में एसटीएफ कार्यालय में आत्मघाती हमला करवाया था. हैदराबाद के कुर्मागुड़ा का रहने वाला गौरी 1994 में सउदी अरब गया फिर वहां से वह 2015 में पाकिस्तान गया और लश्कर-ए-तैयबा व जैश ए मोहम्मद का प्रमुख सदस्य बन गया. वह यूट्यूब पर अपने वीडियो डालकर भारत में नौजवानों को भड़काता है.

बता दें, आतंकी शहनवाज जैतपुर में स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में रह रहा था. पुलिस जांच में पता चला कि शहनवाज बिना पुलिस सत्यापन के यहां पर रह रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में मकान के मालिक से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि जिन तीन आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन पर एनआईए ने तीन-तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें:

  1. जैतपुर इलाके में रहता था स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शाहनवाज
  2. ऑनलाइन भर्ती के जरिए आईएसआईएस में शामिल हुए थे तीन आतंकी, NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी सहित तीन गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.