ETV Bharat / bharat

अखिलेश ने की पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने की मांग - अखिलेश ने की पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने की मांग

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party (SP) president Akhilesh Yadav ) ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की मांग की है.

sp president Akhilesh Yadav
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 5:02 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party (SP) president Akhilesh Yadav) ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की मांग की है.

अखिलेश ने बृहस्पतिवार को चरण सिंह की 119वीं जयंती पर एक ट्वीट करके यह मांग की. उन्होंने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'हम आज किसान दिवस के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने की पुरजोर मांग करते हैं.'

ये भी पढ़ें - अखिलेश की घोषणा, सरकार बनने पर तीन महीने के भीतर कराएंगे जाति आधारित जनगणना

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा.

अखिलेश ने सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को 'भाजपा के प्रकोष्ठ' करार दिया और यह भी दावा किया कि सपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई भाजपा ने उसके मुकाबले अपने छह रथ मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन वे सपा के रथ को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party (SP) president Akhilesh Yadav) ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की मांग की है.

अखिलेश ने बृहस्पतिवार को चरण सिंह की 119वीं जयंती पर एक ट्वीट करके यह मांग की. उन्होंने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'हम आज किसान दिवस के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने की पुरजोर मांग करते हैं.'

ये भी पढ़ें - अखिलेश की घोषणा, सरकार बनने पर तीन महीने के भीतर कराएंगे जाति आधारित जनगणना

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा.

अखिलेश ने सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को 'भाजपा के प्रकोष्ठ' करार दिया और यह भी दावा किया कि सपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई भाजपा ने उसके मुकाबले अपने छह रथ मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन वे सपा के रथ को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 23, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.