ETV Bharat / bharat

Congress Steering Committee Meeting: लोगों को लड़ाकर वोट लेने वाली पार्टी है भाजपा: अखिलेश प्रताप सिंह - कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह

raipur congress convention रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन बैठकों का दौर चला, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. आने वाले चुनावों के तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे को भी आड़े हाथों लिया. कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक और उसमें तय होने वाले प्रस्तावों सहित वर्किंग कमेटी पर भी उन्होंने बात की.

Akhilesh Pratap Singh
अखिलेश प्रताप सिंह
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:48 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए हैं. ईटीवी से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी. चुनाव की तैयारी, बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे और अधिवेशन की दशा दिशा पर भी बात की. उन्होंने भाजपा पर लोगों को लड़ाकर और झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट लेने का आरोप लगाया.

सवाल: सुबह किस तरह की बैठक हुई और क्या चर्चा हुई?

जवाब: सुबह जो हमारी स्टीयरिंग कमेटी का बैठक हुई थी, उसमें एक तो जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी के कुछ सदस्यों का चुनाव होता है और कुछ नामिनेट किए जाते हैं, उस चुनाव के ऊपर क्या करना है उस पर चर्चा हुई. इसके अलावा जो कांग्रेस के राजस्थान के चिंतन शिविर में तय हुआ था कि कांग्रेस के संविधान में कुछ परिवर्तन करके कुछ लोगों को और आरक्षण बनाकर सुविधा देना और तीसरा अधिवेशन में जो प्रस्ताव पारित होंगे, उन प्रस्तावों के विषय वस्तु को डिस्कस करके उसे फाइनल करना है. ये सब हो गया.

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आगे बताया कि "वर्किंग कमेटी की जो चुनाव प्रक्रिया थी, लोगों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय किया कि वो चुनाव प्रक्रिया का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब को दिया जाए कि वो इसको भी नियुक्त कर दें. जो परिवर्तन संविधान में होने थे, उस पर भी स्टीयरिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी. कल सम्मेलन में जो प्रस्ताव रखे जाएंगे, उस पर भी मुहर लगा दी. अभी सब्जेक्ट कमेटी की बैठक उसी विषय पर चल रही है.

सवाल: सीडल्यूसी के चुनाव न होकर सदस्यों को मनोनीत करने की क्या वहज है?

जवाब: देखिए हम लोगों ने तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया न. हिंदुस्तान के किसी भी पोलिटिकल पार्टी में कभी चुनाव होता है, आपने सुना है क्या. वर्किंग कमेटी में 12 लोगों के चुनाव की प्रक्रिया है, लेकिन स्टीयरिंग कमेटी तय करती है कि इस पर चुनाव कराया जाय या ये अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष का समर्पित कर दिया जाए. तो उस कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ये अधिकार उनको दे दिया जाए. वो अपना चयन करें. इसलिए उनको दे दिया गया.

सवाल:चुनाव नजदीक आ गए हैं, बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे चल रही है, तो चुनाव को लेकर किस तरह की रणनीति बनेगी बैठक में ?

जवाब: इन सब मुद्दो से देश की जनता बीजेपी को पहचान चुकी है कि बीजेपी काम की नहीं, विकास की नहीं, राष्ट्र को जोड़ने की नहीं बल्कि ये सब लोगों को लड़ाकर, झगड़ा बढ़ाकर, एक दूसरे से दूरियां बढ़ाकर, समाज को बांटकर, झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट लेती रहती है.

यह भी पढ़ें: Pawan khera attacks modi government: पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर निशाना, 'कब्र खुदेगी' वाले बयान पर बोले, "वो अटपटी बाते करते हैं और सुनते हैं"

सवाल: पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस तरह की बातें आई थी, लेकिन फिर भी बीजेपी आ गई. इससे कैसे निबटेंगे ?

जवाब: अगर उन्होंने कोई गलती की है और वे चुनाव जीत गए तो क्या हम उनकी उन कमियों का जिक्र न करें. एक बार कोई चुनाव जीत गया तो क्या जनता दोबारा किसी को नहीं जिताती है.

सवाल: क्या ये कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि बीजेपी इसी मुद्दे को हर चुनाव में लेती है ?

जवाब: क्योंकि उनके पास कोई उपलब्धि ही नहीं है. सत्ता में बैठा व्यक्ति अगर अपने सरकार के कामों का वादों का जिक्र नहीं कर रहा है तो आप मान लीजिए कि कितना वो अपने मुद्दों पर कंगाल है. अपने वादों के प्रति कितना वो कंगाल है. उसने कोई काम नहीं किया. इसलिए वो इधर उधर की बात कर रहा है और ये बात जनता समझ गई है.

सवाल: 6 प्रस्ताव जो आने हैं, वो किस तरह के हैं ?

जवाब: उसमें राजनीतिक है, सामाजिक है, अंतरराष्ट्रीय है, नौजवानों के, महिलाओं के मुद्दों से जुड़े प्रस्ताव हैं. उसकी रूपरेखा तैयार हो गई है जो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में फाइनल हो जाएगा.

सवाल: कई राज्यों में चुनाव भी होने हैं, उनकी तैयारियों को लेकर भी क्या बैठक में चर्चा की जाएगी ?

जवाब: जब सम्मेलन हो रहा है तो सारे राजनीतिक बातों की चर्चा होगी न. राहुल जी की यात्रा ने इस देश को एक नए तरह से जागृत कर दिया है. झूठ बोलकर, असत्य बोलकर, झूठे सब्जबाग दिखाकर, समाज को बांटकर जो लोग सत्ता में आ गए हैं, उनसे देश का क्या मिला. वो सरकार भले बना लिए, लेकिन देश को और देश के लोगों को तो कुछ मिला नहीं. नुकासान ही नुकसान हुआ. ये बात लोग जान गए हैं. छत्तीसगढ़ से लेकर कई राज्यों में इसी साल चुनाव है. पूरा यकीन है कि पहले से ज्यादा मेजारिटी से छत्तीसगढ़ में भी आएंगे और दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

सवाल: आप की नजर में छत्तीसगढ़ की सरकार कैसा काम कर रही है ?

जवाब: छत्तीसगढ़ की सरकार तो इतना अच्छा काम कर रही है कि गैर कांग्रेसी राज्य भी इस सरकार की योजनाओं की नकल कर रहे हैं. यहां तो बीजेपी का सूपड़ा साफ है. दूरबीन से ढूंढने पर भी बीजेपी यहां नहीं दिख रही.

सवाल: फिर भी बीजेपी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आंदोलन कर रही है ?

जवाब: प्रधानमंत्री आवास योजना आज की है. 40 साल से चल रही है. इंदिरा गांधी आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया. ये तो कांग्रेस की ही योजना है, आप तो केवल नाम बदल दिए.

सवाल: पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने की बात की थी. क्या किसानों की आय बढ़ी ?

जवाब: उन्होंने तो 40 वादे किए थे. किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, हर व्यक्ति के पास एक पक्का घर होगा उसमें एक नल होगा. नल में जल होगा, एलईडी लाइट होगी, गैस होगा, शौचालय होगा, इस तरह के तमाम आदरणीय प्रधानमंत्री जी को भाषण हैं. क्या ये सब हो गया. ये झूठे सब्जबाग दिखाते हैं.

सवाल: कांग्रेस आरोप लगा रही है कि गिने चुने उद्योगपतियों को देश बेचा जा रहा है. उन्हें रोकने को लेकर कांग्रेस क्या कर रही है ?

जवाब: देश को जागृत करना, संसद से लेकर सड़क तक जो गलत नीतियां हैं और सरकार जो राष्ट्रीय संपदा लुटा रही है किसी को, तो हम विपक्ष हैं, हमारा धर्म है कि हम सरकार को चेताएं. सरकार न माने तो सड़क से लेकर संदन तक हम आंदोलन करें और जनता को जागरूक करें. वो नहीं सुधर रहे तो हम जनता को जागरूक कर रहे हैं. जनता चुनाव में इस बार उनको सबक सिखा देगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव को लेकर अहम फैसले लिए हैं. ईटीवी से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी. चुनाव की तैयारी, बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे और अधिवेशन की दशा दिशा पर भी बात की. उन्होंने भाजपा पर लोगों को लड़ाकर और झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट लेने का आरोप लगाया.

सवाल: सुबह किस तरह की बैठक हुई और क्या चर्चा हुई?

जवाब: सुबह जो हमारी स्टीयरिंग कमेटी का बैठक हुई थी, उसमें एक तो जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी के कुछ सदस्यों का चुनाव होता है और कुछ नामिनेट किए जाते हैं, उस चुनाव के ऊपर क्या करना है उस पर चर्चा हुई. इसके अलावा जो कांग्रेस के राजस्थान के चिंतन शिविर में तय हुआ था कि कांग्रेस के संविधान में कुछ परिवर्तन करके कुछ लोगों को और आरक्षण बनाकर सुविधा देना और तीसरा अधिवेशन में जो प्रस्ताव पारित होंगे, उन प्रस्तावों के विषय वस्तु को डिस्कस करके उसे फाइनल करना है. ये सब हो गया.

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आगे बताया कि "वर्किंग कमेटी की जो चुनाव प्रक्रिया थी, लोगों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय किया कि वो चुनाव प्रक्रिया का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब को दिया जाए कि वो इसको भी नियुक्त कर दें. जो परिवर्तन संविधान में होने थे, उस पर भी स्टीयरिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी. कल सम्मेलन में जो प्रस्ताव रखे जाएंगे, उस पर भी मुहर लगा दी. अभी सब्जेक्ट कमेटी की बैठक उसी विषय पर चल रही है.

सवाल: सीडल्यूसी के चुनाव न होकर सदस्यों को मनोनीत करने की क्या वहज है?

जवाब: देखिए हम लोगों ने तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया न. हिंदुस्तान के किसी भी पोलिटिकल पार्टी में कभी चुनाव होता है, आपने सुना है क्या. वर्किंग कमेटी में 12 लोगों के चुनाव की प्रक्रिया है, लेकिन स्टीयरिंग कमेटी तय करती है कि इस पर चुनाव कराया जाय या ये अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष का समर्पित कर दिया जाए. तो उस कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ये अधिकार उनको दे दिया जाए. वो अपना चयन करें. इसलिए उनको दे दिया गया.

सवाल:चुनाव नजदीक आ गए हैं, बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे चल रही है, तो चुनाव को लेकर किस तरह की रणनीति बनेगी बैठक में ?

जवाब: इन सब मुद्दो से देश की जनता बीजेपी को पहचान चुकी है कि बीजेपी काम की नहीं, विकास की नहीं, राष्ट्र को जोड़ने की नहीं बल्कि ये सब लोगों को लड़ाकर, झगड़ा बढ़ाकर, एक दूसरे से दूरियां बढ़ाकर, समाज को बांटकर, झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट लेती रहती है.

यह भी पढ़ें: Pawan khera attacks modi government: पवन खेड़ा का मोदी सरकार पर निशाना, 'कब्र खुदेगी' वाले बयान पर बोले, "वो अटपटी बाते करते हैं और सुनते हैं"

सवाल: पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस तरह की बातें आई थी, लेकिन फिर भी बीजेपी आ गई. इससे कैसे निबटेंगे ?

जवाब: अगर उन्होंने कोई गलती की है और वे चुनाव जीत गए तो क्या हम उनकी उन कमियों का जिक्र न करें. एक बार कोई चुनाव जीत गया तो क्या जनता दोबारा किसी को नहीं जिताती है.

सवाल: क्या ये कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि बीजेपी इसी मुद्दे को हर चुनाव में लेती है ?

जवाब: क्योंकि उनके पास कोई उपलब्धि ही नहीं है. सत्ता में बैठा व्यक्ति अगर अपने सरकार के कामों का वादों का जिक्र नहीं कर रहा है तो आप मान लीजिए कि कितना वो अपने मुद्दों पर कंगाल है. अपने वादों के प्रति कितना वो कंगाल है. उसने कोई काम नहीं किया. इसलिए वो इधर उधर की बात कर रहा है और ये बात जनता समझ गई है.

सवाल: 6 प्रस्ताव जो आने हैं, वो किस तरह के हैं ?

जवाब: उसमें राजनीतिक है, सामाजिक है, अंतरराष्ट्रीय है, नौजवानों के, महिलाओं के मुद्दों से जुड़े प्रस्ताव हैं. उसकी रूपरेखा तैयार हो गई है जो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में फाइनल हो जाएगा.

सवाल: कई राज्यों में चुनाव भी होने हैं, उनकी तैयारियों को लेकर भी क्या बैठक में चर्चा की जाएगी ?

जवाब: जब सम्मेलन हो रहा है तो सारे राजनीतिक बातों की चर्चा होगी न. राहुल जी की यात्रा ने इस देश को एक नए तरह से जागृत कर दिया है. झूठ बोलकर, असत्य बोलकर, झूठे सब्जबाग दिखाकर, समाज को बांटकर जो लोग सत्ता में आ गए हैं, उनसे देश का क्या मिला. वो सरकार भले बना लिए, लेकिन देश को और देश के लोगों को तो कुछ मिला नहीं. नुकासान ही नुकसान हुआ. ये बात लोग जान गए हैं. छत्तीसगढ़ से लेकर कई राज्यों में इसी साल चुनाव है. पूरा यकीन है कि पहले से ज्यादा मेजारिटी से छत्तीसगढ़ में भी आएंगे और दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

सवाल: आप की नजर में छत्तीसगढ़ की सरकार कैसा काम कर रही है ?

जवाब: छत्तीसगढ़ की सरकार तो इतना अच्छा काम कर रही है कि गैर कांग्रेसी राज्य भी इस सरकार की योजनाओं की नकल कर रहे हैं. यहां तो बीजेपी का सूपड़ा साफ है. दूरबीन से ढूंढने पर भी बीजेपी यहां नहीं दिख रही.

सवाल: फिर भी बीजेपी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आंदोलन कर रही है ?

जवाब: प्रधानमंत्री आवास योजना आज की है. 40 साल से चल रही है. इंदिरा गांधी आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया. ये तो कांग्रेस की ही योजना है, आप तो केवल नाम बदल दिए.

सवाल: पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने की बात की थी. क्या किसानों की आय बढ़ी ?

जवाब: उन्होंने तो 40 वादे किए थे. किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, हर व्यक्ति के पास एक पक्का घर होगा उसमें एक नल होगा. नल में जल होगा, एलईडी लाइट होगी, गैस होगा, शौचालय होगा, इस तरह के तमाम आदरणीय प्रधानमंत्री जी को भाषण हैं. क्या ये सब हो गया. ये झूठे सब्जबाग दिखाते हैं.

सवाल: कांग्रेस आरोप लगा रही है कि गिने चुने उद्योगपतियों को देश बेचा जा रहा है. उन्हें रोकने को लेकर कांग्रेस क्या कर रही है ?

जवाब: देश को जागृत करना, संसद से लेकर सड़क तक जो गलत नीतियां हैं और सरकार जो राष्ट्रीय संपदा लुटा रही है किसी को, तो हम विपक्ष हैं, हमारा धर्म है कि हम सरकार को चेताएं. सरकार न माने तो सड़क से लेकर संदन तक हम आंदोलन करें और जनता को जागरूक करें. वो नहीं सुधर रहे तो हम जनता को जागरूक कर रहे हैं. जनता चुनाव में इस बार उनको सबक सिखा देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.