आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. आगरा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी मीडिया से रूबरू हुए. यहां दोनों नेता सीएम योगी पर जमकर बरसे. अखिलेश-जयंत ने यहां सीएम योगी को गर्मी वाले बयान पर घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसानों, नौजवानों का रोजगार ठप हो गया है.
जयंत चौधरी पिछले कुछ दिनों से लगातार सीएम योगी के गर्मी वाले बयान को लेकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, शिमला तक की बात करते हैं. ये पश्चिमी यूपी का अपमान है. हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने की लड़ाई है. लाठी चलाने, गर्मी निकाल दूंगा जैसी भाषा से आगरा का भला नहीं हो सकता. आगरा में आलू का बड़ा क्षेत्र है. आलू के किसानों के साथ अन्याय हुआ. नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे.
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा शहर ऐसा है, जहां की जनता नफरत करने वालों को रिजेक्ट करेगी. ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. हमारा गठबंधन बहुरंगी है. ये लोग बाबा साहेब का संविधान खत्म करना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई और गलत नीतियों के कारण जनता परेशान है. दाल और अनाज की कीमत बढ़ा दी गई है.
सीएम योगी के माल वही लिफाफा नया और गर्मी वाले बयान का जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जनता से कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे. वो क्या कंप्रेशर हैं, जो गर्मी निकाल देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल और रोजगार को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की खराब स्थिति को कोई नहीं भूल सकता है. हमारे किसान, नौजवान और आगरा का कारोबार ठप है. डबल इंजन की सरकार ने कारोबार को ठप कर दिया.
ये भी पढ़ें - UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से किया नामांकन दाखिल, अमित शाह भी रहे मौजूद
अखिलेश यादव ने भी बेरोजगारी और युवाओं की नौकरी को लेकर योगी और केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षक हो फिर चाहे युवा. सभी नौकरी के लिए भटक रहे हैं. समाजवादी सरकार में ही आगरा को मेट्रो मिली थी. जो पिलर अभी बन रहे हैं, वो बहुत पहले बन जाने चाहिए थे. हमने जो म्यूजियम बनवाया था, उसका नाम भले ही भाजपा सरकार ने बदल दिया हो लेकिन उसका काम अभी अधूरा पड़ा है. म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी होना चाहिए. यहां छत्रपति शिवाजी और मां जीजाबाई की बड़ी मूर्ति लगनी चाहिए. केंद्र की भाजपा सरकार ने हमें आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की एनओसी नहीं दी. इस बार हमारी सरकार आएगी, तो फिर हम उसी के लिए आवेदन करेंगे. आगरा से थोड़ी ही दूर हिरनगांव में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे.