ETV Bharat / bharat

वरुण गांधी के बयान से भड़का अखिल भारत हिंदू महासभा, कह दी ये बड़ी बात

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Pilibhit MP Varun Gandhi ) ने बयान दिया था कि जो लोग नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse ) का समर्थन और उनके जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हैं. ऐसे लोगों को फांसी देनी चाहिए. इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरुण गांधी की कड़ी आलोचना की है.

akhil bharatiya hindu mahasabha objected to varun gandhi statement in meerut
वरुण गांधी के बयान से भड़का अखिल भारत हिंदू महासभा, कह दी ये बड़ी बात
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 1:47 PM IST

मेरठः सांसद वरुण गांधी (Pilibhit MP Varun Gandhi ) ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था कि जो लोग नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse ) का समर्थन और उनके जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हैं. ऐसे लोगों को फांसी देनी चाहिए. इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरुण गांधी की कड़ी आलोचना की है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने यहां तक कह दिया है कि अगर महात्मा गांधी बेहद पसंद हैं तो उन्हें भी महात्मा गांधी के पास पहुंचाने का इंतजाम कर देते हैं.

मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के बयान पर पलटवार किया है. महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वरुण गांधी को मूर्ख व्यक्ति कहा है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की तरफ से कहा गया है कि उन्हें अगर कोई जानकारी नहीं है तो उनसे चर्चा करें. इतना ही नहीं उन्होंने वरुण गांधी पर हमलावर होते हुए ये भी कहा है कि वरुण गांधी उस पार्टी की नौकरी कर रहे हैं, जिस पार्टी ने उनके पिता का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि वरुण जो कह रहे हैं कि नाथूराम गोडसे के मानने वाले को फांसी देनी चाहिए तो इसके लिए वो तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-विपक्षी लोकतंत्र को तार-तार करते हैं : गिरिराज सिं

बता दें कि वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक सभा के दौरान कहा है कि गोडसे जिंदाबाद बोलने वालों को फांसी देनी चाहिए. जिसके बाद अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने उन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि वरुण गांधी उनसे इस बारे में बहस करें और गांधी के बारे में बताए. अशोक शर्मा ने कहा कि अगर वरुण को गांधी जी से ज्यादा प्यार करते हैं तो उन्हीं के पास भेजने की व्यवस्था करवाते हैं, ताकि वहीं जाकर वो रामधुन गाएं.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण समाज के मंदिरों में गोरखपुर मठ से पुजारी भेज रहे सीएम : सतीश चंद्र मिश्रा

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि या तो गोडसे का नाम वरुण गांधी सम्मान से लें, नहीं तो उनका नाम अपनी जुबां से न लें. इस बारे में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि वरुण गांधी का अपने पिता की वजह से सम्मान है. खुद का उनका कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे का नाम लेकर वरुण गांधी सस्ती लोकप्रियता पाने का कार्य कर रहे हैं.

मेरठः सांसद वरुण गांधी (Pilibhit MP Varun Gandhi ) ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था कि जो लोग नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse ) का समर्थन और उनके जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हैं. ऐसे लोगों को फांसी देनी चाहिए. इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरुण गांधी की कड़ी आलोचना की है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने यहां तक कह दिया है कि अगर महात्मा गांधी बेहद पसंद हैं तो उन्हें भी महात्मा गांधी के पास पहुंचाने का इंतजाम कर देते हैं.

मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के बयान पर पलटवार किया है. महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वरुण गांधी को मूर्ख व्यक्ति कहा है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की तरफ से कहा गया है कि उन्हें अगर कोई जानकारी नहीं है तो उनसे चर्चा करें. इतना ही नहीं उन्होंने वरुण गांधी पर हमलावर होते हुए ये भी कहा है कि वरुण गांधी उस पार्टी की नौकरी कर रहे हैं, जिस पार्टी ने उनके पिता का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि वरुण जो कह रहे हैं कि नाथूराम गोडसे के मानने वाले को फांसी देनी चाहिए तो इसके लिए वो तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-विपक्षी लोकतंत्र को तार-तार करते हैं : गिरिराज सिं

बता दें कि वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक सभा के दौरान कहा है कि गोडसे जिंदाबाद बोलने वालों को फांसी देनी चाहिए. जिसके बाद अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने उन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि वरुण गांधी उनसे इस बारे में बहस करें और गांधी के बारे में बताए. अशोक शर्मा ने कहा कि अगर वरुण को गांधी जी से ज्यादा प्यार करते हैं तो उन्हीं के पास भेजने की व्यवस्था करवाते हैं, ताकि वहीं जाकर वो रामधुन गाएं.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण समाज के मंदिरों में गोरखपुर मठ से पुजारी भेज रहे सीएम : सतीश चंद्र मिश्रा

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि या तो गोडसे का नाम वरुण गांधी सम्मान से लें, नहीं तो उनका नाम अपनी जुबां से न लें. इस बारे में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि वरुण गांधी का अपने पिता की वजह से सम्मान है. खुद का उनका कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे का नाम लेकर वरुण गांधी सस्ती लोकप्रियता पाने का कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.