हरिद्वार (उत्तराखंड): जब भी कोई बॉलीवुड की फिल्म आती है, उससे पहले ही विवाद शुरू हो जाता है. 'आदिपुरुष' फिल्म के बाद अब अक्षय कुमार की OMG 2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है. हरिद्वार के संत समाज ने फिल्म को लेकर विरोध जताया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि बॉलीवुड अपनी फिल्मों के माध्यम से लगातार हिंदुओं को टारगेट करने का काम कर रहा है. बॉलीवुड में एक ट्रेंड सा बन गया है कि हिंदू धर्म का लेकर कोई कंट्रोवर्सी अपनी फिल्म में डाली जाए, जिससे फिल्म हिट हो जाए, लेकिन अब इससे फिल्म हिट नहीं होगी, बल्कि भगवान भोलेनाथ उन्हें पाताल में भी जगह नहीं देंगे.
दरअसल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि आगामी 11 अगस्त को ओएमजी 2 फिल्म रिलीज होनी है. जिसके लिए सेंसर बोर्ड ने भी अनुमति नहीं दी है. अगर सेंसर बोर्ड इसकी अनुमति दे देता है तो इस फिल्म का विरोध किया जाएगा. उनका कहना है कि बॉलीवुड इस विरोध को लेकर का भी अब फायदा उठा रहा है, जिन फिल्मों का विरोध किया गया है, वो फिल्में हिट हुई है.
ये भी पढ़ेंः OMG 2 Ban! खतरे में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2', सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
सुपर स्टारों को पाताल में भी नहीं मिलेगी जगहः महंत रविंद्र पुरी ने बॉलीवुड को घेरते हुए कहा कि कंट्रोवर्सी के जरिए फिल्म हिट हो जाती है. जिस कारण बॉलीवुड बार-बार इस तरह के कृत्य कर रहा है, लेकिन 'ऊपर वाले के घर में देर है, अंधेर नहीं' भगवान की जब लाठी चलेगी, यह सब सुपर स्टार कहीं के नहीं रहेंगे. इन्हें पाताल तक में भी जगह नहीं मिलेगी.
बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई है. टीजर में फिल्म के एक सीन में भगवान शिव का अभिषेक दिखाया गया है. इसी को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. दरअसल, भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रेलवे का पानी इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. इस सीन को देख दर्शक तरह भड़क गए हैं. लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई है.
ये भी पढ़ेंः 'ओह माय गॉड 2' में मुट्ठीभर फीस लेकर महादेव बने अक्षय कुमार, जानें क्या है कारण
11 अगस्त को रिलीज होनी है ओएमजी 2ः वहीं, ओएमजी 2 फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए, उनका लुक काफी दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. अभिनेता अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से लबरेज यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ओह माय गॉड फिल्म विवादों में घिर गई है.