ETV Bharat / bharat

अजमेर की नंदिनी गौड़ ने 'मन की बात' की उकेरी अद्भुत तस्वीर, पीएम मोदी हुए अभिभूत, दी ढेर सारी शुभकामनाएं - दी ढेर सारी शुभकामनाएं

"मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है." ये पंक्तियां अजमेर की बेटी नंदिनी गौड़ पर बिल्कुल सटीक बैठतीं हैं. दिव्यांग नंदिनी ने अपने श्रीमुख में ब्रश दबाकर पीएम मोदी के मन की बात के सौवें संस्करण की वह तस्वीर उकेरी है, जिसके खुद पीएम मोदी भी कायल हो गए हैं.

ajmer nandini gaur courage and passion
अजमेर की नंदिनी गौड़ ने 'मन की बात' की उकेरी अद्भुत तस्वीर
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:01 PM IST

अजमेर. अजमेर की 22 वर्षीय नंदिनी गौड़ के हौसले और लगन को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि बहुत मनमोहक पेंटिंग. अजमेर की प्यारी बिटिया नंदिनी के बधाई संदेश को देखकर अभिभूत हूं. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण पूर्ण होने पर नंदिनी ने उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी थी जो वाकई अभिभूत करने वाली थी.

ये भी पढ़ेंः Mann Ki Baat : झुंझुनू में भाजपा नेता बोले- प्रधानमंत्री का एक-एक शब्द आमजन के लिए बन रहा वरदान

बिना प्रशिक्षण के नंदिनी ने हासिल की महारथः अजमेर के चौरसियावास रोड पर किसान कॉलोनी में रहने वाली नंदिनी के जन्म से ही हाथ पैर काम नहीं करते हैं. मगर नंदिनी ने अपने हौसलों को कभी कम नहीं होने दिया. अपनी पहचान बनाने के लिए नंदिनी ने कला को अपना दोस्त बनाया और मुंह से पेंटिंग बनाना शुरू किया. बिना प्रशिक्षण के ही नंदिनी की कला से दोस्ती गहरी हो गई और उनकी पेंटिंग में दिन-ब-दिन निखार आने लगा. नंदनी की पेंटिंग जो भी देखता दांतों तले अंगुली दबा लेता. आपने कई बार हाथ और पैर से पेंटिंग बनाते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन नंदिनी ब्रश को मुंह से पकड़कर पेंटिंग करती हैं.

  • बहुत मनमोहक पेंटिंग! अजमेर की प्यारी बिटिया नंदिनी के बधाई संदेश को देखकर अभिभूत हूं! मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं! https://t.co/EugMGRClL1

    — Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः PM Modi Mann Ki Baat: अद्भुत और अकल्पनीय होगा 100वां संस्करण, 30 अप्रैल को होगा प्रसारित

पीएम के ट्वीट से नंदिनी को मिलीं सुर्खियांः पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण पर नंदिनी ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एक कृति तैयार की थी. इस कृति को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला था. लोगों को नंदिनी की बनाई हुई कृति इतनी पसंद आई कि इसकी ख्याति पीएम तक पहुंच गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके नंदिनी को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि बहुत मनमोहक पेंटिंग. अजमेर की प्यारी बिटिया नंदिनी के बधाई संदेश को देखकर अभिभूत हूं. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. मोदी के ट्वीट ने नंदिनी को चर्चा में ला दिया है.

ड्राइंग में बीए कर रही नंदिनीः नंदिनी अपने माता-पिता की छोटी बेटी है. नंदनी के एक बड़ी बहन कृतिका है. कृतिका जयपुर में एक निजी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है. जन्म से ही नंदिनी को न्यूरो संबंधी समस्या रही है, लेकिन नंदिनी वह कर रही है जो अच्छा भला व्यक्ति सोच भी नहीं सकता है. नंदिनी ने कभी अपना हौसला नहीं छोड़ा. माता-पिता ने उसके इलाज के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. वह यहां किराए के मकान में रह रहे हैं. नंदनी कहती है कि माता-पिता ने कभी भी हम दोनों बहनों में फर्क नहीं किया. परिवार से उन्हें पूरा सहयोग मिलता है. पेंटिंग करने के दौरान भी ब्रश बदलने में परिवार के लोग मदद करते है. उन्होंने कहा कि वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है. इसलिए कला साधना को ही उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया है. नंदनी जयपुर की एक यूनिवर्सिटी से ड्राइंग में बीए कर रही है.

परिवार में खुशी का माहौल: नंदिनी के चाचा योगेश गौड़ बताते हैं कि स्टीफन हॉकिंग के बारे में नंदिनी ने पढ़ा था तब से उसमें कुछ करने की प्रेरणा जागृत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी रीट्वीट किया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। पीएम के ट्वीट से नंदिनी को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शारीरिक कमजोरी के कारण कई लोग निराश हो जाते हैं नंदिनी उनके लिए नजीर है।

अजमेर. अजमेर की 22 वर्षीय नंदिनी गौड़ के हौसले और लगन को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि बहुत मनमोहक पेंटिंग. अजमेर की प्यारी बिटिया नंदिनी के बधाई संदेश को देखकर अभिभूत हूं. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण पूर्ण होने पर नंदिनी ने उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी थी जो वाकई अभिभूत करने वाली थी.

ये भी पढ़ेंः Mann Ki Baat : झुंझुनू में भाजपा नेता बोले- प्रधानमंत्री का एक-एक शब्द आमजन के लिए बन रहा वरदान

बिना प्रशिक्षण के नंदिनी ने हासिल की महारथः अजमेर के चौरसियावास रोड पर किसान कॉलोनी में रहने वाली नंदिनी के जन्म से ही हाथ पैर काम नहीं करते हैं. मगर नंदिनी ने अपने हौसलों को कभी कम नहीं होने दिया. अपनी पहचान बनाने के लिए नंदिनी ने कला को अपना दोस्त बनाया और मुंह से पेंटिंग बनाना शुरू किया. बिना प्रशिक्षण के ही नंदिनी की कला से दोस्ती गहरी हो गई और उनकी पेंटिंग में दिन-ब-दिन निखार आने लगा. नंदनी की पेंटिंग जो भी देखता दांतों तले अंगुली दबा लेता. आपने कई बार हाथ और पैर से पेंटिंग बनाते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन नंदिनी ब्रश को मुंह से पकड़कर पेंटिंग करती हैं.

  • बहुत मनमोहक पेंटिंग! अजमेर की प्यारी बिटिया नंदिनी के बधाई संदेश को देखकर अभिभूत हूं! मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं! https://t.co/EugMGRClL1

    — Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः PM Modi Mann Ki Baat: अद्भुत और अकल्पनीय होगा 100वां संस्करण, 30 अप्रैल को होगा प्रसारित

पीएम के ट्वीट से नंदिनी को मिलीं सुर्खियांः पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण पर नंदिनी ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एक कृति तैयार की थी. इस कृति को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला था. लोगों को नंदिनी की बनाई हुई कृति इतनी पसंद आई कि इसकी ख्याति पीएम तक पहुंच गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके नंदिनी को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि बहुत मनमोहक पेंटिंग. अजमेर की प्यारी बिटिया नंदिनी के बधाई संदेश को देखकर अभिभूत हूं. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. मोदी के ट्वीट ने नंदिनी को चर्चा में ला दिया है.

ड्राइंग में बीए कर रही नंदिनीः नंदिनी अपने माता-पिता की छोटी बेटी है. नंदनी के एक बड़ी बहन कृतिका है. कृतिका जयपुर में एक निजी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है. जन्म से ही नंदिनी को न्यूरो संबंधी समस्या रही है, लेकिन नंदिनी वह कर रही है जो अच्छा भला व्यक्ति सोच भी नहीं सकता है. नंदिनी ने कभी अपना हौसला नहीं छोड़ा. माता-पिता ने उसके इलाज के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. वह यहां किराए के मकान में रह रहे हैं. नंदनी कहती है कि माता-पिता ने कभी भी हम दोनों बहनों में फर्क नहीं किया. परिवार से उन्हें पूरा सहयोग मिलता है. पेंटिंग करने के दौरान भी ब्रश बदलने में परिवार के लोग मदद करते है. उन्होंने कहा कि वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है. इसलिए कला साधना को ही उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया है. नंदनी जयपुर की एक यूनिवर्सिटी से ड्राइंग में बीए कर रही है.

परिवार में खुशी का माहौल: नंदिनी के चाचा योगेश गौड़ बताते हैं कि स्टीफन हॉकिंग के बारे में नंदिनी ने पढ़ा था तब से उसमें कुछ करने की प्रेरणा जागृत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी रीट्वीट किया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। पीएम के ट्वीट से नंदिनी को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शारीरिक कमजोरी के कारण कई लोग निराश हो जाते हैं नंदिनी उनके लिए नजीर है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.